शादी के वक़्त छोटा बचा रोने लगा तो
माँ बोली - चुप हो जा नालायक! वरना अगली बार साथ नहीं लाऊँगी
बैठ के उनकी जुल्फों के साये में जन्नत का आनंद आया
.
फिर क्या...
.
गर्लफ्रैंड ने देख लिया और शाम को ICU में ही होश आया.
बॉय फ्रैंड : तुम्हारे घर गया था, मुझे नही लगता हमारी शादी हो पायेगी.
गर्ल फ्रैंड : क्यों मेरे पापा से मिले क्या?
बॉय फ्रैंड : नहीं..तुम्हारी बहन से.....
कभी ये मत सोचो की तुम्हारी गर्लफ्रैंड ने तुम्हे कितना रोमांटिक मैसेज भेजा है.
हमेशा सोचो के उसे किसने भेजा होगा?
जागो आशिक जागो."जनहित में जारी"
गुलाब तो गुलाब है, चाहे सोने के कुंडे में रखो या मिटटी के गमले में
दोस्त तो आप हमारे ही हो
चाहे आप जेल में रहो या पागल खाने में
मोहब्बत 1 से हो तो भोलापन है,
2 से हो तो अपनापन है,
3 से हो तो दीवानापन है,
4 से हो तो पागलपन है,
फिर भी गिनती ना रुके तो कमीनापन है..!
बूढ़ा 1 लडकी से टकराया
बूढ़ा : सॉरी
गर्ल : स्तुपिद
तभी 1 लड़का उस से टकराया
लड़का : सॉरी
गर्ल :- ईट'स ओके
बूढ़ा : मेरी सॉरी की स्पेलिंग गलत थी क्या?
आप में 10 खूबिय है
1-आप बहुत अच्छे हैं
2-आप स्मार्ट हैं
3-आप होनेस्त हैं
4-आप स्वीट हैं
5
6
7
8
9
10
बाकि मजाक कल करेंगे..
अपने 2010 के गुनाह धोने के लिए 99
बार इस मन्त्र का जाप करे" East or west, पवन is the best"
अब एडिट कर के अपना नाम डाल के और गुनाह मत करना ;-)
डॉक्टर - ये मर चूका हैं.. तभी मरीज़ बोल पड़ा- मैं जिंदा हु..!!
मरीज़ की बीवी बोली - तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलते हो,
इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूट बोलेगा.
फूल खिल कर उदास है समंदर को आज पानी की प्यास है.
एक बार आप मुस्कुरा दो. क्यूंकि खुदा को दुनिया की सबसे 'खुबसूरत' हसी की तलाश है. .भेजने वाले : गौरांग स्वदिया
Email Subscription | SMS SubscriptionGet free Email & SMS alert

No comments:
Post a Comment