
एक पुलिस वाले ने एक शराबी को अकल सिखाने के लिए
उसके सामने एक पानी का गिलास और एक दारू का गिलास रखा
और गधा पानी से भरे हुए गिलास का पानी पी गया और दारु वाला गिलास छोड़ दिया
पुलिस वाला शराबी से :-
तुने इससे क्या सिखा ?
शराबी : जो शराब नहीं पीता वो गधा होता हैं..
पत्नी-
जब अकल बंट रही थी,
उस समय आप कहाँ थे?
पति-
प्रिये, उस समय हमारे तुम्हारे फेरे हो रहे थे.
अर्ज़ किया है...
मैं भी तेरे लिए
ताज महल
बनाऊंगा.
मैं भी तेरे लिए
ताज महल
बनाऊंगा
1 कप सुबह
और
1 कप शाम को पिलाऊंगा!
बीवी को थप्पड़ मार के पति:
आदमी उसे ही मारता हे
जिसे वो प्यार करता हे
बीवी ने भी
2 खीच के थप्पड़ मारे
और बोली:
आप क्या समझते हो,
में आपसे प्यर नहीं करती हु.
Email Subscription | SMS Subscription
No comments:
Post a Comment