Monday 25 February 2008

सरदार-आदमी

एक सरदार से किसी ने पूछा की

सरदारजी अगर आप को गर्मी लगी तो आप क्या करोगे?
सरदार: जनाब हम ऐ.सी. के पास जा के बैठ जाएँगे.

आदमी: अगर फिर भी आपको गर्मी लगी तो क्या करोगे?
सरदार: जनाब तब हम  ऐ.सी. ऑन कर लेंगे.

Blogged with Flock

Friday 22 February 2008

मज़ेदार sms संग्रह



http://www.indian-dresses.net/images/salwar-kameez1.jpg
बड़ी हसरत थी की खोलें उनकी सलवार का नाडा,
सनम की बेरुखी देखो की नंगे ही चले आये,
http://rocr.xepher.net/weblog/archives/model-leunend1.jpg




http://www.baby-clipart.net/pics/father.gif
बाप: बेटा इस बार तुझे exam मे 90% लाना है
बेटा: नही पापा, मैं तो इस बार 100% लाऊंगा
बाप: क्यों मजाक कर रहा है
बेटा: शुरू किसने किया था!
http://www.homestead.com/~media/elements/Clipart/people/child.gif



http://farm2.static.flickr.com/1224/1395075426_a5dfe8f60a.jpg
औटोवाला: साहब! 30 रुपये हुए.
सरदार:le 15 रुपये
औटोवाला:साहब ये तो बेईमानी है.
सरदार:अबे बेईमानी कैसी?
तू भी तो बैठ के आया है......




http://shayar.in/images/search.gif:::::अर्ज किया हैं की:::::::
आपकी जिन्दगी मे कभी कोए गम न हो
आपकी आँखे कभी आँसुओ से नम न हो
आपको मिले रोज-रोज नई GIRLFRIEND
जिनकी उमर 80 से कम न हो





मौसम शबाब का
नशा शराब का
परदा जनाब का
और रंग गुलाब का
इन में सब से हसीं तो देखो
SMS पढ़ने वाला“मेंडक तालाब का"
http://www.quia.com/files/quia/users/greendale/animated-frog.gif



प्लास्टिक सर्जरी की सुंदरता पर प्लास्टिक का दिल आया है।
आज के इस नकली हुस्न-इश्क पर लाखो का बिल आया है।

http://www.800id.com/images/Img45.gif
आपको ये कैसा लगा?

http://youtoons.com/images/email%20icon.gif
अपनी फीड हमे ई-मेल ज़रूर कीजियेगा
पता हैं :-
My Email Id See it

Wednesday 13 February 2008

Shairy

गम मे हँसने वालो को कभी रुलाया नही जाता,
लहरों से पानी को हटाया नही जाता,
होने वाले हो जाते हैं ख़ुद ही दिल से अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नही जाता.

For Reading More
Hindi Shairy
Click Here


Monday 4 February 2008

खड़ा हिमालय

खड़ा हिमालय
खड़ा हिमालय बता रहा हैं ैं,
डरो ना आंधी-पानी से.
खड़े रहो तुम अवीचल होकेे,
सब संकट तूफानों में.ें

डिगो न अपने प्र्रण से तुम,
सब कुछ पा सकते हो प्यारे.
तुम भी ऊचे उठ सकते हो,
छू सकते हो नभ के तारे.

अचल रहा जो अपने पथ पे,
लाख मुसीबत आने में
मीली सफलता जग में उसको,
जीने में मर जाने में.