Tuesday 31 August 2010

सीने में हम भी दम रखते है


पलट ऐ हसीना सीने में हम भी दम रखते है 


अगर तुम दिल तोड़ सकती हो तो 


हम भी अपने पास फविकुएक रखते है





Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

संता - भाग तेरा बाप आ गया


संता और उसकी गर्ल फ्रेंड गार्डेन में बैठे थे. 
गर्ल फ्रेंड - जानू कुछ ऐसा बोलो की धड़कन तेज हो जाये.
संता - भाग तेरा बाप आ गया




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

मेरी रोटी कुत्ता खा गया.....


टीचर बच्चे का लंच खा गया.

टीचर - बेटा घर जा कर मेरा नाम तो नहीं है बताओगे ना.

बच्चा मासूमियत से - मैं मम्मी से कहूँगा की मेरी रोटी कुत्ता खा गया.....






Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert 


Posted By : Rittin

अबे पागल हो गया है तू कहाँ बैठेगा?


बंता और उसके 2 दोस्तों को 1 बाईक पर देख
ट्रेफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया.

बंता चलती बाईक पर बोला :
अबे पागल हो गया है तू कहाँ बैठेगा?



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Monday 30 August 2010

वो शादी करके चली गयी,


वो लव-लव लिखती रही,
मैं लाइव-लाइव पढता रहा.
वो किस-किस लिखती रही,
मैं कास-कास पड़ता रहा.
वो शादी करके चली गयी,
और मैं इंग्लिश कौर्स करता रहा.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Thursday 26 August 2010

लफंगे परिंदों के साथ घूम रहा है.

2 मच्छर बाईक पर

घूम रहे
थे
तभी हठी ने लिफ्ट मांगी इतने में 1 मच्छर खड़ा होके बोला 
देखले फिर तेरी माँ कहेगी की लफंगे परिंदों के साथ घूम रहा है.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Tuesday 24 August 2010

पहले भौंक देती मनहूस मारी !!!!


गर्ल : कौन हो तुम

बॉय : हसरत तुम्हारी

गर्ल : ताकते हो क्या

बॉय : सूरत तुम्हारी

गर्ल : करते हो क्या

बॉय : पुजा तुम्हारी

गर्ल : काफ़िर हो क्या

बॉय : ऐसा ही सही

गर्ल : चाहते हो क्या

बॉय : मुहब्बत तुम्हारी

गर्ल : पछताओगे

बॉय : किस्मत हमारी

गर्ल : शादी-शुदा हूँ मैं.

बॉय:
पहले भौंक देती
मनहूस मारी !!!



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Monday 16 August 2010

वाहेगुरु जी दा शुकर कर के अख बच गयी.



बंता : यार तेरी वाईफ दी मौत दा बड़ा अफ़सोस होया, वैसे होया की सी.
संता : गोली लगी सी माथे विच.
बंता : वाहेगुरु जी दा शुकर कर के अख बच गयी.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Friday 13 August 2010

लेकिन सारे गधो का रंग एक जैसा ही होता हैं.


अंग्रेज पवन से : छी!!! तुम सारे भारतीय लोगो का रंग अलग अलग होता हैं.
जबकि हम सारे गोरे रंग के होते हैं.
पवन : हाँ ये तो हैं ही, घोड़ो का रंग अलग ही होता हैं,
लेकिन सारे गधो का रंग एक जैसा ही होता हैं.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Thursday 12 August 2010

कहाँ है गरीब?


मासूम बच्चा अपनी मम्मी से - 10 रूपए देना, बहार एक गरीब को देने हैं.

मोम - कहाँ है गरीब?

बच्चा - बेचारा बहार धुप में कुल्फियां बेच रहा है..







Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

कम से कम तेरी यादों ने तो साथ नहीं छोड़ा हैं

हर बात ने मुझे तुझसे जोड़ा है,
इस जिस्म की हर सांस ने मुझे तुझसे जोड़ा है,
क्या हुआ जो तू छोड़ गयी मुझे यूँ तन्हा अकेले,
कम से कम तेरी यादों ने तो साथ नहीं छोड़ा हैं ......






Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

इसके साथ जो गिफ्ट है वो दो.

संता ने शम्पू ख़रीदा.
संता - इसके साथ जो गिफ्ट है वो दो.
शोपकीपर - इसके साथ गिफ्ट नहीं है.
संता - साले झूठे, इसपे लिखा हे डैंड्रफ फ्री....







Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Wednesday 11 August 2010

संता : उसने मुझे बुलाया ही नहीं.


आदमी : संता जी! आप यहाँ बैठे हैं
आप के दोस्त की डैथ हो गई हैं.
आप गए क्यों नहीं?
.
.
.
.
.
संता : उसने मुझे बुलाया ही नहीं.








Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

चूहे जैसा पति भी शेर बन जाता हैं.





सोनू - यार.. ये औरतें शराब से नफरत क्यों करती हैं,

मोनू - क्यों की, शराब पिने के बाद.

चूहे जैसा पति भी शेर बन जाता हैं.






Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Tuesday 10 August 2010

तुम भी फेसबुक पे हो..??




ये सुन कर दिमाक ही घूम गया
जब मेरी दादी ने कॉल कर के मुझसे पोछा :
.
.
.
.
.
तुम भी फेसबुक पे हो..??





Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Friday 6 August 2010

मनुष्य को कभी भी अपना अच्छा स्वभाव नहीं भूलना चाहिए।

एक बार एक भला आदमी नदी किनारे बैठा था। तभी उसने देखा एक बिच्छू पानी
में गिर गया है। भले आदमी ने जल्दी से बिच्छू को हाथ में उठा लिया।
बिच्छू ने उस भले आदमी को डंक मार दिया। बेचारे भले आदमी का हाथ काँपा और
बिच्छू पानी में गिर गया।
भले आदमी ने बिच्छू को डूबने से बचाने के लिए दुबारा उठा लिया। बिच्छू ने
दुबारा उस भले आदमी को डंक मार दिया। भले आदमी का हाथ दुबारा काँपा और
बिच्छू पानी में गिर गया।

भले आदमी ने बिच्छू को डूबने से बचाने के लिए एक बार फिर उठा लिया। वहाँ
एक लड़का उस आदमी का बार-बार बिच्छू को पानी से निकालना और बार-बार
बिच्छू का डंक मारना देख रहा था। उसने आदमी से कहा, "आपको यह बिच्छू
बार-बार डंक मार रहा है फिर भी आप उसे डूबने से क्यों बचाना चाहते हैं?"
भले आदमी ने कहा, "बात यह है बेटा कि बिच्छू का स्वभाव है डंक मारना और
मेरा स्वभाव है बचाना। जब बिच्छू एक कीड़ा होते हुए भी अपना स्वभाव नहीं
छोड़ता तो मैं मनुष्य होकर अपना स्वभाव क्यों छोड़ूँ?"

मनुष्य को कभी भी अपना अच्छा स्वभाव नहीं भूलना चाहिए।