दोस्तों हमने आपसे कहा था ना की जल्द ही हिंदी लतीफे की ओर से एक नयी सेवा शुरू की जाएगी ये और जल्द ही आपके सामने पेश की जाएगी. तो अब हमने ये सेवा शुरू की हैं. अभी ये बीटा वर्जन में हैं. मतलब की अभी भी इसमें कुछ काम बाकी हैं और जो आपके सुझावों के जरिये ये और बेहतर हो सकता हैं.(हिंदी लतीफे टीम)
और इसका सेवा का नाम हमने Jokes4Orkut रखा हैं. हम उम्मीद करते हैं की आपको ये सेवा काफी पसंद आएगी. आप किसी भी हिंदी या अंग्रेजी में दिए हुए जोक्स के नीचे जो एक बक्सा दिया हुआ, में उस जोक या लतीफे की कोडिंग स्वत ही आ जाएगी और आप उस कोडिंग को कॉपी करके अपने किसी भी मित्र को स्क्रैप कर सकते हैं या उन्हें तेस्त्मोनियल लिख सकते हैं. और अगर उस जोक का रंग रूप या उसे आकर्षित ढंग से पोस्ट करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं नीचे दिए गए "Formate jokes style and then post it to orkut" पर क्लिक करके इसे एडिट कर के भी पोस्ट कर सकते हैं.
आप अपने सुझाव देने के लिया यहाँ क्लिक करे.
Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert
No comments:
Post a Comment