Thursday, 1 April 2010

एक सच्ची प्रेम कहानी (चाईना)

दोस्तों मैं तो सिर्फ ये ही सोचता था की ये प्यार व्यार जैसी चीज अब कहीं नहीं बची हैं लेकिन कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे वाकये या ऐसे लोग ज़नूनी कुछ ऐसा कर जाते हैं की हमें मानना पड़ता हैं की आज के टाइम में भी प्यार जिन्दा और अपना वजूद बचाए हुए हैं. देखिये नीचे मैंने कुछ ऐसे ही प्यार के द्योतक को आपके सामने प्रस्तुत किया हैं, आशा करता हु की आप सभी को अच्छा लगेगा.

एक चाईनीज आदमी ने 8 दिन पहले मरी हुई लड़की से शादी की
Chinese Man Married Dead Bride Who Died for 8 Days

A 26-year-old Chinese man Zhuang Huagui has married his dead girlfriend Hu Zhao, 21, who was murdered 8 days ago. The couple originally planned to get married on February 4, but on January 28, one week before their wedding, the girl was stabbed to death by two break-in thieves. With all the pain, lost and love, the man still decided to marry his dead girlfriend. More images after the break...
एक  26 साल के युवक ज्हुंग हौगाई ने अपनी प्रेमिका हु ज्हाओ जो की 21 साल की हैं, 8 दिन पहले जिसका क़त्ल हो गया था,से शादी रचाई. इस जोड़े ने असल में 4 फरवरी को शादी करने का प्लान बनाया था लेकिन जनवरी 28 को ठीक शादी से एक हफ्ता पहले ही लड़की का देहांत हो गया. लेकिन इन सब के बावजूद लड़के ने अपनी मरी हुई प्रेमिका से शादी करने का फैसला किया....नीचे उसी शादी के कुछ लम्हे दिए गए हैं.....
Their wedding ceremony was held at a funeral parlor in Zhangzhou, Fujian, China, and family from both sides witnessed their wedding. The bride was dressed with beautiful wedding gown and lying in a crystal coffin.
 इनकी शादी फनरल पार्लर जोकि जहन्घौ, फुजैन, चाईना में स्थित हैं, में शानदार तरीके से रचाई गयी और लड़के और लड़की दोने के परिवार वाले इनकी शादी के गवाह बने. दुल्हन को एक शानदार शादी का गाउन पहना हुआ था और एक क्रिस्टल कॉफिन में पड़ी हुई थी.
Zhuang Huagui held his wife’s wedding photo in front of the funeral parlor to welcome the guests for coming to the wedding.
ज्हुंग हौगाई ने फनरल पार्लर में अपनी प्रेमिका की तस्वीर को अपने हाथो में उठाये हुए शादी में आये हुए सारे महमानों का स्वागत किया.
The groom gave wedding ring to his dead wife.
फिर  दुल्हन को अंगूठी पहनायी गयी.

This is true love, the girl in heaven will be touched…





Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

No comments:

Post a Comment