- मर्द घुटने के बल झुककर औरत का हाँथ मांगता है और फिर सारी उम्र अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश में गुजार देता है
- औरत को मर्द के पीछे नहीं भागना चाहिए.पिंजरा भी कभी चूहे के पीछे भागता है
- गरीबी में आदमी मजबूरन सादी ज़िन्दगी गुजरता है.अमीरी में उसका डॉक्टर उसे सादी ज़िन्दगी गुजरने पर मजबूर कर देता है.
- औरत को काबू में रखने का एक ही तरीका है होता है,लेकिन अफ़सोस की बात है की वो तरीका किसी मर्द को नहीं आता.
- संसार में तीन प्रकार की स्त्रिया होती हैं :-
- हम जिनके बिना नहीं रह सकते हैं.
- हम जिनके साथ नहीं रहते हैं.
- हम जिसके साथ रहते हैं.
----जुबेर अहमद----
good nice,i like it
ReplyDelete