स्पेन की एक लोक-कथा है : एक चूहे पर एक जादूगर को बड़ी दया आई और उसने उसे बिल्ली बना दिया, ताकि वह आराम से रह सके. लेकिन बिल्ली बन जाने पर उसे कुत्ते का डर बना रहा. जादूगर ने उसे कुत्ता बना दिया पर अब वह शेर से डरने लगा. उसे शेर भी बना दिया गया पर अब वह शिकारियों से डरने लगा.
खीजकर जादूगर ने उसे फिर चूहा बना दिया और कहा, "मैं तेरी कोई मदद नहीं कर सकता. आखिर दिल तो तेरा चूहे का ही है !"
भेजने वाले : गौरांग स्वदिया
Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert
No comments:
Post a Comment