आग पे काबू पाने में 2 घंटे लगे, और अब.. लडको पर.. काबू पाने की कोशिश जारी है.
आप हमें भुला दो हमें कोई गम नहीं
आप हमें रुला दो तो भी हमारी आँखे नाम नहीं
पर जब हम आपको याद नहीं करे
समझ लेना इस दुनिया में हम नहीं
एक परिंदे का दर्द भरा फ़साना था..
टूटे थे पंख और उड़ते हुए जाना था.
तूफान तो वो झेल गया पर हुआ एक अफ़सोस.
वही डाल टूटी जिस पर उसका आशियाना था
संता - यार मैंने अपनी वाईफ को 12th पास करायी,
फिर BA, फिर MA, और फिर gov. जॉब भी लगवाई.
अब क्या करू??
बनता - अब एक अच्छा सा लड़का देख के उसकी शादी करदे.
अँधेरी रात, सुनसान सड़क,
लड़के ने बीके रोकी,
लड़की को उतारा,
उसका हाथ पकड़ा,
उसके करीब गया,
लड़की शरमाई,
लड़का बोला
"धक्का मार पेट्रोल ख़तम हो गया हैं"
आखों के आंसू मेरे नाम करदो
और अपने गम मेरे नाम करदो
7 जन्म से तेरी चाहत बसी हैं
अपने इस जन्म का साथ तुम मुझे दान कर दो.
1 आदमी को मछर ने दिन में काटा,
आदमी बोला "अरे तुम तो रात को आते हो"
मछर बोला "मार्च" एंडिंग है,
टार्गेट पूरा नहीं हुआ, तो ओवर टाइम कर रहा हूँ.
दोस्ती और प्यार नदी पे घुमने गए, प्यार नदी में गिर गया क्यों?
क्योंकि प्यार अँधा होता है. उसके पीछे दोस्ती भी गिर गयी क्यों?
क्योंकि दोस्ती किसी का साथ नहीं छोडती...
भेजने वाले : गौरांग स्वदिया
Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert
No comments:
Post a Comment