रोवोगे तो हसाएंगे,
रुठोगे तो मनाएंगे,
हम 3IDIOTS के रेंचो है,
गजनी के संजय सिंघानिया नहीं जो 15 मिनिट में भूल जायेंगे.
दीपक में अगर नूर न होता, तनहा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड मोर्निंग कहने जरुर आते,
अगर आपका घर इतना दूर न होता.
उसके कदम जहा - जहा पड़े
हमने वो जगह चूम ली,
और वो कमबख्त मेरी माँ से कह गयी
"आंटी आपका लड़का मिटटी खाता रहता है"
डब्बे में डब्बा
डब्बे में
खरगोश
अंकल ने आँख मारी
आंटी बेहोश
अर्ज़ किया है
मुस्कराना तो हर लड़की की अदा हैं
गौर फरमाइए
मुस्कराना तो हर लड़की की अदा हैं
उसे जो मुहब्बत समझे वो सबसे बड़ा "गधा" हैं.
अकबर ने बीरबल को कुछ ऐसा लिखने को कहा
जिसे ख़ुशी में पढो तो ग़म हो,
और ग़म में पढो तोह ख़ुशी हो..
बीरबल ने लिखा :
"ये वक़्त गुज़र जायेगा"...
भेजने वाले : गौरांग स्वदिया
Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert
No comments:
Post a Comment