कभी तेरी तो कभी मेरी सहेली हैं.
खर्चा करो तो बोले "डार्लिंग, हाउ आर यु?"
न करो तो बोले "ब्रदर, हु आर यु?
एक पागल:
"मुझे कटरीना ने शादी के लिए हाँ बोल दी है"
दूसरा पागल:
दिखा दी ना उसने अपनी औकात?
मै भी इतनी आसानी से तलाक़ नहीं दूंगा..
क्या आपको पता हैं ?
1975 में सुपरमैन, बैटमैन और स्पाईडरमैन तीनो ने विश्व भ्रमण का प्लान बनाया था.
और लेकिन जब वो भारत आये तो तीनो मर गए.
आपको पता हैं, कैसे ?
अरे 1975 में ही गब्बर ने हवां में तीन गोलिये चलायी थी ना. बेचारो को लग गयी.
मरने के 3 तरीके
-रोज़ सिगरेट पियो
30 साल में मर जाओगे
-रोज़ दारू पियो
15 साल में मर जाओगे
-किसीसे सच्चा प्यार करलो
जीते जे मर जाओगे
Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert
No comments:
Post a Comment