प्यार सभी को जीना सीखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
प्यार नही किया तो कर के देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है
सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतने खुश रहे, की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे
हर खुशी मांगे आपसे, जिंदगी जिन्दा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना, की चाँद भी रौशनी मांगे आपसे.
कभी खफा मत होना हमसे पता नहीं ज़िन्दगी कब तक साथ निभाएगी
अगर आप हमसे रूठ जाओगे तो मौत जिनगी से पहले ही आ जाएगी...
बिन सावन बरसात नही होती
सूरज दुबे बिना रात नही होती
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुआत नही होती.
हम न अजनबी है न पराये है,
आपके ही जिस्म-ओ जान के साये है,
जब भी जी चाहे महसूस कर लेना
हम आपकी ही सांसो में समाये है.
कुछ यादे यद् रखना कुछ बाते याद रखना,
उम्र भर साथ रहे न रहे हम,
हम साथ रहे थे कभी बस ये याद रखना.
क्यों इस तरह से मुझे चाहता है कोई
की जेसे एहसान उतरता है कोई
घर से भहर निकला तो तस्सली हुई
दुनिया में आज भी पहचानता है कोई...
किसी अपने को कभी अपने से इतना दूर नहीं करना की वो दूर ही हो जाये
बल्कि उस अपने को अपने इतने पास रखो की वो कभी किसी और के पास ही न जाये.
अर्ज़ है..
ये चाँद भी क्या अजीब चीज़ है....
बचपन में "मामू" और
जवानी में "जानू" नज़र आता है:-)
मुस्कुराओ आप तो फूल खिल जाये.
बाते करो तो दिल मचल जाये,
इतनी दिलकश है आपकी दोस्ती,
दोस्त क्या दुश्मन भी आप पर फ़िदा हो जाये
माना की प्यार का मतलब "आधे प " के बिना अधुरा है
लेकिन "आधे प" को निकल दो तो "यार" रह जाता है
और आप जैसे "यार" हो तो ज़िन्दगी से भी "प्यार" हो जाता है.
अकेले जा रहे थे, जीवन के इन कठिन रास्तो पे,
निराश
दुखी
थके हुए
फिर 1 मोड़ पे अप जैसा दोस्त मिला
और
बाकि जिंदगी की भी बीत गयी.
बिखरे अश्को के मोती हम पिरो न सके,
तेरी याद में साडी रात सो न सके,
भीग न जाये अंशु से तस्वीर तेरी,
बस यही सोच के हम रो न सके.
रात कैसी भी हो कोई गम न करो,
दिन कैसा भी हो आँखे नुम न कर,
1 सितारा बनो और जगमगाते रहो,
याद करते रहो और याद आते रहो
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर.
तकदीर में जो लिका हे उसकी फरियाद न कर.
जो होना हे वो तो होकर ही रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर.
होठो पे प्यार का तराना रखना,
दिल में प्यार का फ़साना रखना,
हम दिलोजान से चाहते है तुमको,
बस हुम्हे अपने दिल में बसा के रखना.......
हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है,
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
उन्हें क्या पता हँसने वाले के दिल में दर्द बहुत होता है!
भेजने वाले गौरांग स्वदिया
Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert