Thursday, 29 April 2010

जो शराब नहीं पीता वो गधा होता हैं..


एक पुलिस वाले ने एक शराबी को अकल सिखाने के लिए
उसके सामने एक पानी का गिलास और एक दारू का गिलास रखा
और गधा पानी से भरे हुए गिलास का पानी पी गया और दारु वाला गिलास छोड़ दिया
पुलिस वाला शराबी से :-
तुने इससे क्या सिखा ?
शराबी : जो शराब नहीं पीता वो गधा होता हैं..



पत्नी-
जब अकल बंट रही थी,
उस समय आप कहाँ थे?
पति-
प्रिये, उस समय हमारे तुम्हारे फेरे हो रहे थे.


अर्ज़ किया है...
मैं भी तेरे लिए
ताज महल
बनाऊंगा.
मैं भी तेरे लिए
ताज महल
बनाऊंगा

1 कप सुबह
और
1 कप शाम को पिलाऊंगा!


बीवी को थप्पड़ मार के पति:
आदमी उसे ही मारता हे
जिसे वो प्यार करता हे
बीवी ने भी
2 खीच के थप्पड़ मारे
और बोली:
आप क्या समझते हो,
में आपसे प्यर नहीं करती हु.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Wednesday, 28 April 2010

अनमोल वचन





  • मर्द  घुटने के बल झुककर औरत का हाँथ मांगता है और फिर सारी उम्र अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश में गुजार देता है  
  • औरत को मर्द के पीछे नहीं भागना चाहिए.पिंजरा भी कभी चूहे के पीछे भागता है 
  • गरीबी में आदमी मजबूरन सादी  ज़िन्दगी गुजरता है.अमीरी में उसका डॉक्टर उसे सादी ज़िन्दगी गुजरने पर मजबूर कर देता है.
  • औरत को काबू में रखने का एक ही तरीका है होता है,लेकिन अफ़सोस की बात है की वो तरीका किसी मर्द को नहीं आता.
  • संसार में तीन प्रकार की स्त्रिया होती हैं :-

  1. हम जिनके बिना नहीं रह सकते हैं.
  2. हम जिनके साथ नहीं रहते हैं.
  3. हम जिसके साथ रहते हैं.
----जुबेर  अहमद----




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Monday, 26 April 2010

मेरी माँ...........

 maa.jpg

नये ज़माने के रंग में,
पुरानी सी लगती है जो|
आगे बढने वालों के बीच,
पिछङी सी लगती है जो|
गिर जाने पर मेरे,
दर्द से सिहर जाती है जो|
चश्मे के पीछे ,आँखें गढाए,
हर चेहरे में मुझे निहारती है जो|
खिङकी के पीछे ,टकटकी लगाए,
मेरा इन्तजार करती है जो|
सुई में धागा डालने के लिये,
हर बार मेरी मनुहार करती है जो|
तवे से उतरे हुए ,गरम फुल्कों में,
जाने कितना स्वाद भर देती है जो|
मुझे परदेस भेज ,अब याद करके,
कभी-कभी पलकें भिगा लेती है जो|
मेरी खुशियों का लवण,मेरे जीवन का सार,
मेरी मुस्कुराहटों की मिठास,मेरी आशाओं का आधार,
मेरी माँ, हाँ मेरी माँ ही तो है वो|


भेजने वाले : जुबेर अहमद




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Sunday, 25 April 2010

पत्नी चालीसा

॥पत्नी चालीसा॥
।नमोः नमोः पत्नी महरानी तुमरी महिमा कोई न जानी॥
।हमने समझा तुम अबला हो॥
।पर तुम सबसे बडी बला हो॥
।जिस घर मे हो तुमरा वासः॥
।सास ससुर करेँ स्वर्ग निवास्॥
।जिस दिन हाथ मे बेलन आवे॥
।उस दिन पति खूब चिल्लावे॥
।सारे बेड पर पत्नी सोए
पति बैठ फर्श पर रोए



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Saturday, 24 April 2010

यदि घर में हिंसा लाओगे... बीबी पर हाँथ उठाओगे.

(दूध की बढ़ती कीमत...)
दूध से क्रीम बनाओगे...
और मुहं पर उसे लगाओगे...
तो दूध-दही क्या आपोगे ? ? ?

(पानी की समस्या....)
पानी अगर बहाओगे...
उससे गाड़ी धुलवाओगे...
पानी में दूध मिलाओगे...
तो क्या पानी पी पाओगे ? ? ?

(दिल्ली सरकार .....)
गैस दे दाम बढाओगे...
और खेल-खेल चिल्लाओगे...
जनता को बरगलाओगे...
क्या वोट मेरा पा जाओगे ? ? ?

(पर्यावरण...)
यदि नैनो में सब जाओगे...
और सड़क पे जाम लगाओगे...
बस का उपयोग ना लाओगे..
क्या पर्यावरण बचाओगे ? ? ?

(नौकरी ....)
यदि ऑफिस देर से आओगे...
और काम-काम चिल्लाओगे...
तनख्वाह की मांग बढ़ाओगे...
क्या ऑफिस में टिक पाओगे ? ? ?

(घरेलू हिंसा...)
यदि घर में हिंसा लाओगे...
बीबी पर हाँथ उठाओगे...
और उस पर तुम चिल्लाओगे..
तो क्या तुम पति कहाओगे ? ? ?

सौजन्य : नज़र नज़र का फेर

Wednesday, 21 April 2010

शीर्षक माँ से बड़कर कौन ?

शीर्षक माँ से बड़कर कौन ?
माँ की बेकदरी ना करना दोस्तों
माँ से बड़कर कौन ?
माँ ने हमको जन्म दिया है
माँ से बड़कर कौन ?
माँ ने हमको पाला पोसा बड़ा किया है
माँ की बेकदरी न करना दोस्तों
माँ से बड़कर कौन ?
माँ का आश्रीवाध जिसने पाया
दुनिया मैं उसने नाम कमाया
माँ जब खाती है तुम्हारी याद सताती है
माँ जब सोती है तुम्हारी याद सताती है
माँ जब रोती है तुम्हारी याद सताती है
माँ की बेकदरी न करना दोस्तों
माँ से बड़कर कौन ?
माँ मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे मैं जाती है
माँ पूजा भी तुम्हारे लिए करती है
माँ के दिल को न दुखाना मेरे दोस्तों
भगवान से बड़कर माँ का नाम है
भूल न जाना माँ के नाम को
माँ से बड़कर कौन ?
माँ के दूध के कर्ज को किसने चुकाया है
ये आजतक हमने दुनिया मैं नहीं पाया है
माँ के चरणों मै शीश झुकावो
माँ के गुण गान गाते जावो
माँ की हमेशा तुम्हारे लिए एक ही आश है
वो रास्ता तुम्हें मिल जायेगा जिसकी तुम्हें तलाश है
फूलों काँटों का दर्द माँ ने सहा है
इसको जानता है कौन
जब तक दुनिया मैं सूरज चांद रहेगा
तब तक एस दुनिया मैं माँ का नाम रहेगा




Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Tuesday, 20 April 2010

ना तुम जानो ना हम !!!


क्यों चलती है पवन
Because of evaporation .

क्यों झूमे है गगन
Because of earth's rotation.

क्यों मचलता है मन
Because of disorder in digestion.

ना तुम जानो ना हम !!!


क्यों गुम है हर दिशा
Because u have poor sense of direction

क्यों होता है नशा
Because of drug addiction.

क्यों आता है मजा
Because u enjoy the situation.

ना तुम जानो ना हम !!!


क्यों आती है बहार
Because of change in season.

क्यों होता है करार
Because of taking tension

क्यों होता है प्यार
Because of opposite attraction.

ना तुम जानो ना हम !!!








Email Subscription
| SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Sunday, 18 April 2010

अजनबी दोस्ती......


दर्द में कुछ कमी-सी लगती है
जिन्दगी अजनबी-सी लगती है

एतबारे वफ़ा अरे तौबा
दुश्मनी दोस्ती-सी लगती है

मेरी दीवानगी कोई देखे
धुप भी चांदनी-सी लगती है

सोंचता हूँ की मैं किधर जाऊँ
हर तरफ रौशनी-सी लगती है

आज की जिन्दगी अरे तौबा
मीर की सायरी सी लगती है

शाम-ऐ-हस्ती की लौ बहुत कम है
ये सहर आखरी-सी लगती है

जाने क्या बात हो गयी यारों
हर नजर अजनबी-सी लगती है
दोस्ती अजनबी-सी लगती है......



भेजने वाले : ज़ब्बार अहमद

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Saturday, 17 April 2010

आपकी दीदी नही हैं क्या?

रेंचो:
1 ओवर में कितने बाल फेके जाते है?
वायरस: 6.
रेंचो :
गलत,
1 ओवर में 1 ही बाल 6 बार फेका जाता हे!
थिंक हटके..


1 छोटे बच्चे ने दरवाज़ा खोला
और
अपनी दीदी के बॉयफ्रेंड को देख के
मासूमियत से बोला
"आप रोज़-रोज दी से मिलने आते हो
आपकी दीदी नही हैं क्या?" 


Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Thursday, 15 April 2010

कब्रिस्तान वालो से पुछ लो..


गाँधी जी के  3 बन्दर थे.
1 मर गया,
दूसरा फोरेन गया हुआ हैं
और तीसरा पढ़ नही पा रहा हैं
यार तुम हमेशा खुद को बन्दर क्यों सोचते हो.


आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया
और बोला क्या मै उसकी जगह ले सकता हु..?
पत्नी - मुझे कोई अत्राज़ नहीं..
कब्रिस्तान वालो से पुछ लो..




फेरो के वक़्त पंडित ने मेहमानों से पुछा :-
किसी को इस शादी से ऐतराज़ तो नहीं?
1 आदमी बोला :- मुझे है मुझे है
पंडित - तुम चुप रहो तुम दुल्हे हो







अनिल अम्बानी :-अगर मैं सुबह अपनी कार मै निकलू तो शाम तक अपनी आधी ज़मीन भी नहीं देख सकता..
संता : हमारे पास भी पहले ऐसी ही खटारा कार थी !


भेजने वाले : गौरांग स्वदिया

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

लड़की लड़के को प्रपोज करे तो ऑफर


मुन्ग्रीलाल को २० साल बाद बच्चा हुआ.
वो उदास हो गया.
नौरंगीलाल - यार उदास क्यों हो?
मुंगेरीलाल - २० साल बाद बच्चा हुआ वो भी इतना सा.


सरदार को जुड़वाँ बच्चे हुए.
उसने उनका नाम रखा "तारा और सितारा"

सरदार को फिर से जुड़वाँ बच्चे हुए.
उसने उनका नाम रखा "पिटर और रिपीटर"

सरदार को फिर से जुड़वाँ बच्चे हुए.
उसने उनका नाम रखा "मैक्स और क्लाईमैक्स"
 सरदार को फिर से जुड़वाँ बच्चे हुए.
उसने इस बार उनका नाम रखा "स्टॉप और फुलस्टॉप"




लोफ़र और ऑफर में क्या फर्क हैं?
अगर कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करे तो लोफ़र
और कोई लड़की लड़के को प्रपोज करे तो ऑफर


कॉलेज की गलियों में अजीब खेल होता हे,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता हे,
नोट्स की जगह दिल एक्स्चंज होता हे,
इस लिए तो हर आशिक हर साल फेल होता हे.


भेजने वाले : गौरांग स्वदिया

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Wednesday, 14 April 2010

लैला की शादी मे लफड़ा हो गया।


दसवी क्लास का छात्र : मै फ़ेल होना चाहता हूँ।

दोस्त = क्यू ।

स्टूडेंट = पापा ने कहा फ़र्स्ट आया तो साईन्स

सेकंड आया तो आर्ट्स,
फ़ेल हुआ तो शादी कर दूंगा तेरी



पोता ; दादी आपने कौन कौन से मुल्क घूमे है?
दादी ; बेटा पाकिस्तान, हिंदुस्तान ओर अफगानिस्तान।
पोता ; अब कोनसा घूमोगी?
पीछे से दादा बोला - कब्रिस्तान

अर्ज़ किया है....
लैला की शादी मे लफड़ा हो गया। 
लैला की शादी मे लफड़ा हो गया।
मजनू इतना नाचा की लंगड़ा हो गया।

संता : क्या हुआ?
ये मिट्टी क्यू खोद रहे हो?

बंता : दादाजी ने बोला मेने उनका नाम मिट्टी मे मिला दिया हे,
उनका नाम ढूंढ रहा हू। 




Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Tuesday, 13 April 2010

तब खुदा भी रो पड़ा मोहब्बत के अंजाम पे.

बर्बाद कर गई जिंदगी मोहब्बत के नाम पे, बेवफ़ाई मिल गई वफा के नाम पे ,
जब जहर दे गई वो दावा के नाम पे, तब खुदा भी रो पड़ा मोहब्बत के अंजाम पे.

बॉय : हे गर्ल, वत्स यूअर नेम?
गर्ल :"अमिताभ भचन को ढाका मारो
बॉय :मीन्स वॉट?
गर्ल :"पुश पीएए"

टीचर : प्यार और इश्क़ में क्या फर्क है?
स्टूडेंट : सर, प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करते हैं
और इश्क़ वो है जो में आपकी बेटी से करता हूँ!

धीरे धीरे दूर होते गए वक्त के आगे मजबूर होते गए
इश्क़ मे हम ने ऐसी चोट खाई की हम बेवफा ओर वो बेकसूर होते गए..

जस्ट इमेजीन : जो हम चाहते हे वो आसानी से नहीं मिलता हे,
लेकिन मेरे दोस्त ज़िंदगी का सच ये हे की हम वो ही चाहते हे जो आसान नहीं होता

दिलसे फूल बन के आप महकना जानते हो, मुस्कुराके आप गुम भूलना जानते हो.
लोग खुश होते हैं मिल के आपसे क्योंकि, बिना मिले ही आप रिश्ते निभाना जानते हो...

गुजरा वक्त दिल की दास्तां सुनाएगा, कभी साथ थे हम हर पल याद आएगा,
गौर से पलटना जिंदगी के पन्नो को, काही न काही तो हमारा नाम नज़र आएगा.

हसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का।
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का।
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का...!

कोई कितना भी आपको सता लेगा कोई कितना भी आपको रुला लेगा.
आप दिल से हमे याद करके देखना मेरी याद का हर लम्हा आपको हसा देगा...


भेजने वाले : गौरांग स्वदिया

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Monday, 12 April 2010

Jokes4Orkut


दोस्तों हमने आपसे कहा था ना की जल्द ही हिंदी लतीफे की ओर से एक नयी सेवा शुरू की जाएगी ये और जल्द ही आपके सामने पेश की जाएगी. तो अब हमने ये सेवा शुरू की हैं. अभी ये बीटा वर्जन में हैं. मतलब की अभी भी इसमें कुछ काम बाकी हैं और जो आपके सुझावों के जरिये ये और बेहतर हो सकता हैं.(हिंदी लतीफे टीम)
और इसका सेवा का नाम हमने Jokes4Orkut रखा हैं. हम उम्मीद करते हैं की आपको ये सेवा काफी पसंद आएगी. आप किसी भी हिंदी या अंग्रेजी में दिए हुए जोक्स के नीचे जो एक बक्सा दिया हुआ, में उस जोक या लतीफे की कोडिंग स्वत ही आ जाएगी और आप उस कोडिंग को कॉपी करके अपने किसी भी मित्र को स्क्रैप कर सकते हैं या उन्हें तेस्त्मोनियल लिख सकते हैं. और अगर उस जोक का रंग रूप या उसे आकर्षित ढंग से पोस्ट करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं नीचे दिए गए "Formate jokes style and then post it to orkut" पर क्लिक करके इसे एडिट कर के भी पोस्ट कर सकते हैं.


आप अपने सुझाव देने के लिया यहाँ क्लिक करे.






Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें भी बहुत दर्द देती है....


इतनी आसानी से नहीं पाया था आपको, ज़माने से लड़कर अपनाया था आपको, 
आपको क्या पता कितने जातां किये हमने,  अन्तराष्ट्रीय चिड़ियाघर" से चुराया था आपको.

यह दिल आपको भुला नहीं सकता, ऐसा क्यों है बता नहीं सकता,
मुश्किल तो यह है आपको यकीन नहीं, और दिल चीर के मै दिखा नहीं सकता.

लड़की : क्या कर रहे हो
लड़का : मखिया मर रहा हु
लड़की : कितनी मरी
लड़का : 3 मेल  2 फिमेल 
लड़की : केसे पता
लड़का : 3 बीयर बोत्तल पे थे और 2 फ़ोन से चिपकी थी.

हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता लहरों को हटाया नहीं जाता
होने वाले खुद ही अपने हो जाते है किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता.

रोज़ किसी का इंतज़ार होता है..
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है..
काश ये दुनिया वाले समझ पते..
की 'चुप' रहने वाले को भी किसी से प्यार होता है.

यादो के सहारे दुनिया नहीं चलती
बिना मिले कभी महफ़िल नहीं बनती
एक बार दिल से पुकारो तो दोस्त
क्योंकि की दोस्तों के बिना ये धड़कन नही चलती -

जिंदगी में कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें भी बहुत दर्द देती है....   
यकीन ना आये तो कभी आलपिन पर बैठ कर देख लो.:-)

भेजने वाले : गौरांग स्वदिया

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Saturday, 10 April 2010

स्क्रैप की दुनिया के डोन है हम.




कभी ना चूका सकोगे वो लोन है हम,
जो हमेशा बजती रहे वो टोन है हम,
अब तो पहचान जाओ कौन है हम,
स्क्रैप की दुनिया के डोन है हम.





'याद' हम भी आपको करते है, 'याद' आप भी हमें करते है. फर्क इतना है की,
हम 'याद' आने पर स्क्रैप करते है. और आप स्क्रैप आने पर 'याद' करते है.


जब
आप
स्क्रैप
नही
करते
इतना
गुस्सा
आता
 है
 दिल
 तो
 चाहता
 है
 चप्पल
 उतर
 कर
 जूता
 पहन
 लू
 और
 आपसे
 मिलने
 आ
 जाऊ.







 भेजने वाले : गौरांग स्वदिया


Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

गजनी के संजय सिंघानिया नहीं जो 15 मिनिट में भूल जायेंगे

भूलोगे तो याद दिलाएंगे,
रोवोगे तो हसाएंगे,
रुठोगे तो मनाएंगे,
हम 3IDIOTS के रेंचो है,
गजनी के संजय सिंघानिया नहीं जो 15 मिनिट में भूल जायेंगे.


दीपक में अगर नूर न होता, तनहा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड मोर्निंग कहने जरुर आते,
अगर आपका घर इतना दूर न होता.


उसके कदम जहा - जहा पड़े
हमने वो जगह चूम ली,
और वो कमबख्त मेरी माँ से कह गयी
"आंटी आपका लड़का मिटटी खाता रहता है"


डब्बे में डब्बा
डब्बे में
खरगोश
अंकल ने आँख मारी
आंटी बेहोश


अर्ज़ किया है
मुस्कराना तो हर लड़की की अदा हैं
गौर फरमाइए
मुस्कराना तो हर लड़की की अदा हैं
उसे जो मुहब्बत समझे वो सबसे बड़ा "गधा" हैं.



अकबर ने बीरबल को कुछ ऐसा लिखने को कहा
जिसे ख़ुशी में पढो तो ग़म हो,
और ग़म में पढो तोह ख़ुशी हो..
बीरबल ने लिखा :
"ये वक़्त गुज़र जायेगा"...



 भेजने वाले : गौरांग स्वदिया



Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

Friday, 9 April 2010

जब में बड़ा हो जाऊँगा आप मुझ से शादी करोगी


बच्चा मिठाई की दुकान पे लड़की से -
जब में बड़ा हो जाऊँगा आप मुझ से शादी करोगी
लडकी हँसते हुए हा
बच्चा - फिर, अपने होने वाले पति को मिठाई नही खिलाओगी



सर - अच्चा बताओ तुमने "रब ने बना दी जोड़ी" फिल्म से क्या सीखा ?
स्टुडेंट - सर, यही की अगर मेहनत की जाये तो
शादी - शुदा लड़की भी पटाई जा सकती है




लल्लू : वत'स फोर्ड?
बल्लू : गाड़ी.
लल्लू : वत'स ऑक्सफोर्ड?
बल्लू : सो सिम्पल, बैल गाड़ी



संता रोड पे पोट्टी कर रहा था.
पोलिसे ने उससे पकड़ लिया
जब उसे ले जाने लगा तो संता बोला :
'ओ कानून के रखवालो! सबूत तो उठा लो'




लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया. 
उसने लड़की से पूछा: "तुमपे मैं विश्वास कैसे करू?" 
लड़की बोली, "पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो!"







भेजने वाले : गौरांग स्वदिया

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

दुनिया बहुत बुरी है


जज - तुमने दिन में चोरी करने की हिम्मत कैसे की?
चोर - मुझे इस बात का डर था की
रात को मुझे अकेला पाकर कोई लूट न ले..





पडोसी : तेरे घर से रोज़ हसने की आवाज़ आती है
मामला क्या हे?
सचिन : मेरी बीवी मुझे जुटे मरती है
लग जय तो वो हस्ती है न लगे तो मै हँसता हु




साइंस कहती है की पानी बोइल करने से उसके जर्म्स मर जाते है..
साइंस  को ये टू बताओ के जर्म्स की डैड बोडीस तो पानी मे ही रह जाती है.



सर - दुनिया गोल हैं
संता - अप कहते हैं
तो मान लेता हु
वरना पापा कहते है की
दुनिया बहुत बुरी है







भेजने वाले : गौरांग स्वदिया

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert





Thursday, 8 April 2010

जो भी मिले पटा लो


सरदार को सपने में किसी लड़की ने चप्पल मारी
2 दिन बाद सरदार ने अपना बैंक A/c बंद क्र दिया.
क्योंकि बैंक में लिखा था "हम आप के सपनो को हकीकत में बदलते है"


एक नंबर मनन में सोचो
उसमे 3 मिलाओ
अब दोगुना करो
उसमेसे 7 घटाओ
बची हुई संख्या एक कागज पर लिखो
अब उसका
एरोप्लेन बनाके उडाओ
फुर्रर्रर....



वट इज 1+4+3 ?
I+Love+U
No
I+Like+U
No
I+Miss+U
No
I+Kiss+U
No
1+4+3 मतलब
1+4+3 = 8
मैथ पर ध्यान दो..
रोमांस पे नहीं.


टीचर : आपको आमिर खान और काजोल की मूवी "फना" से क्या सीख मिली?
स्टुडेंट : अंधी, लूली, लंगड़ी. जो भी मिले पटा लो..











भेजने वाले : गौरांग स्वदिया

Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

उन्हें क्या पता हँसने वाले के दिल में दर्द बहुत होता है


प्यार सभी को जीना सीखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
प्यार नही किया तो कर के देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है
 
सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतने खुश रहे, की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे
हर खुशी मांगे आपसे, जिंदगी जिन्दा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना, की चाँद भी रौशनी मांगे आपसे.

कभी खफा मत होना हमसे पता नहीं ज़िन्दगी कब तक साथ निभाएगी
अगर आप हमसे रूठ जाओगे तो मौत जिनगी से पहले ही आ जाएगी...
बिन सावन बरसात नही होती
सूरज दुबे बिना रात नही होती
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुआत नही होती.


हम न अजनबी है न पराये है,
आपके ही जिस्म-ओ जान के साये है,
जब भी जी चाहे महसूस कर लेना
हम आपकी ही सांसो में समाये है.
कुछ यादे यद् रखना कुछ बाते याद रखना,
उम्र भर साथ रहे न रहे हम,
हम साथ रहे थे कभी बस ये याद रखना.


क्यों इस तरह से मुझे चाहता है कोई
की जेसे एहसान उतरता है कोई
घर से भहर निकला तो तस्सली हुई
दुनिया में आज भी पहचानता है कोई...
किसी अपने को कभी अपने से इतना दूर नहीं करना की वो दूर ही हो जाये
बल्कि उस अपने को अपने इतने पास रखो की वो कभी किसी और के पास ही न जाये.


अर्ज़ है..
ये चाँद भी क्या अजीब चीज़ है....
बचपन में "मामू" और
जवानी में "जानू" नज़र आता है:-)
मुस्कुराओ आप तो फूल खिल जाये.
बाते करो तो दिल मचल जाये,
इतनी दिलकश है आपकी दोस्ती,
दोस्त क्या दुश्मन भी आप पर फ़िदा हो जाये


माना की प्यार का मतलब "आधे प " के बिना अधुरा है
लेकिन "आधे प" को निकल दो तो "यार" रह जाता है
और आप जैसे "यार" हो तो ज़िन्दगी से भी "प्यार" हो जाता है.
अकेले जा रहे थे, जीवन के इन कठिन रास्तो पे,
निराश
दुखी
थके हुए
फिर 1 मोड़ पे अप जैसा दोस्त मिला
और 
बाकि जिंदगी की भी बीत गयी.


बिखरे अश्को के मोती हम पिरो न सके,
तेरी याद में साडी रात सो न सके,
भीग न जाये अंशु से तस्वीर तेरी,
बस यही सोच के हम रो न सके.
रात कैसी भी हो कोई गम न करो,
दिन कैसा भी हो आँखे नुम न कर,
1 सितारा बनो और जगमगाते रहो,
याद करते रहो और याद आते रहो


गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर.
तकदीर में जो लिका हे उसकी फरियाद न कर.
जो होना हे वो तो होकर ही रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर.
होठो पे प्यार का तराना रखना,
दिल में प्यार का फ़साना रखना,
हम दिलोजान से चाहते है तुमको,
बस हुम्हे अपने दिल में बसा के रखना.......




हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है,
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
उन्हें क्या पता हँसने वाले के दिल में दर्द बहुत होता है!

भेजने वाले गौरांग स्वदिया




Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert