Hindi Latife - हिंदी लतीफे
Saturday, 16 July 2011
क्यूँ झूठ बोलते हो...
संता : यार जल्दी जाओ तुम्हारे घर में पानी घुस गया है..
बंता : क्यूँ झूठ बोलते हो ..
घर की चाभी तो मेरे पास है .
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
"एक सच"
"एक सच"
हम प्यार किसी से करते हैं!
और शादी किसी और से.
जिससे हम शादी करते हैं ,
वो पति/पत्नी बन जाते हैं.
और
जिससे प्यार करते हैं वो!
ईमेल आईडी का पासवर्ड!!!!
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Wednesday, 13 July 2011
संता पर joks क्यों बनते है
संता का बेटा : पापा अगर आपको 10 rs और 5 rs पड़े मिले तो अप कौन सा नोट उठाओगे?
संता : 10 का
संता का बेटा : इसलिए आप पे जोक्स बनते है
दोनों भी तो उठा सकते हो !!..............
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
बेटी घरे से भाग कर वापिस आई
एक लडकी घर से भाग गई
3 दिन बाद वापिस आइ......
बाप(गुस्से में) : आब क्या लेने आई हो ?
....
...
...
बेटी : पतली पिन वाला चार्जर.
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
बेबी - कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं..
एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पे किस किया
गर्ल - ओह सॉरी!!
तुम्हारे गाल पे लिपस्टिक लग गयी
बेबी - कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं..
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Monday, 11 July 2011
उस कम्बखत ने मुझे...
उस कम्बखत
ने मुझे
रात को कब्रिस्तान में अकेला छोड़
दिया...
ये कह कर की...
''प्यार किया तो डरना क्या''
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Friday, 8 July 2011
बंता : गूगल कौर!
(शादी के बाद)
संता : ओये, भाभी का क्या नाम हैं?
बंता : गूगल कौर!
संता : ऐसा क्यों?
बंता : सवाल 1 करो, जवाब 10 मिलते हैं.
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Monday, 4 July 2011
आज टीवी पे 30 फीट का साप दिखाने वाले हैं.....
संता : आज टीवी पे 30 फीट का साप दिखाने वाले हैं.
बंता : अच्छा, पर मै नही देख पाउँगा.
संता : क्यों
बंता : मेरा टीवी तो 21 इंच का ही है.
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Tuesday, 28 June 2011
फेसबुक पर भेदभाव होता हैं.
दोस्तों कई लोगो का मानना हैं की फेसबुक पर भेदभाव होता हैं.
कैसे?
ये तो मैं भी नहीं नहीं मानता था लेकिन किसी महापुरुष ने जब ये फोटो डाली तो लगा हां शायद फेसबुक पर भेदभाव होता हैं.
आप भी देखिये कैसे ?
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Comments (Atom)