संता हनुमान जयंती पर मंदिर गया.
पुजारी ने उसे आरती दी.
पता हैं उसने फिर क्या किया?
संता ने आरती का दीपक बुझा दिया और जोर जोर से चिल्लाने लगा
हैपी बर्थडे हनुमान जी, हैपी बर्थडे हनुमान जी
शोले की टीम ने IPL में पार्ट लिया
गब्बर की टीम ने 20 ओवर में 150 रन दिए
और एक्स्ट्रा में 200 रन दिए
पता हैं क्यों ?
क्योंकि विकेट कीपर ठाकुर था.
एक लड़के ने साइकिल चलते हुए गोबर पर से साइकिल चला दी
गर्ल्स - हैप्पी बर्थडे टू यु
लड़का - थँक्स
अब अपना- अपना हिस्सा उठाओ और चलते बनो
पत्नी - शादी की रात आप ने जब मेरा घुंगत उठाया तो कैसा लगा.
पति - मैं तो मर ही जाता अगर मुझे हनुमान चालीसा याद ना होती.
"शाहजहाँ"
था बेवकूफ.
जो बनाया इतना महंगा
"ताज"
अगर रखता उतने पैसे बैंक में
"आज"
तो इतना आता
"ब्याज"
की रोज़ आती नयी
"मुमताज़"
Email Subscription | SMS SubscriptionGet free Email & SMS alert




























