पति - तुम चौदवी का चाँद हो
बीवी - सच क्या मै इतनी खुबसूरत हु
पति - अरे यार मै तो ये बताना चाहता था तुम कितनी
'गोल - मटोल' हो.
लड़का : तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
लड़की : मेरे डैड चाइनीज थे
लड़का : वो कहाँ हे अब ?
लड़की : मर गये..
लड़का : ओह! आखिर चाइना का माल था चलता भी कितना...
एक सुन्दर लड़की पार्क में एक बैंच पर पैठी हुई थी.
भिकारी : हाय डार्लिंग
लड़की गुस्से में चिल्लाते हुए बोली तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे डार्लिंग बोलने की?
भिकारी : अच्छा तो फिर तुम मेरे बेड पर क्या कर रही हो.
एक दीवार पे लिखा था, कुत्ता थूक रहा हैं
पठान ने वही पर थूका और हंस ने लगा हाहाहा
थूका हम ने नाम कुत्ते का आया.
No comments:
Post a Comment