Tuesday, 20 October 2009

और फिर सोचा की घर पे जो बच्चे है वो किसके है?


लड़की ने आपसे लिफ्ट मांगी,
रस्ते में उसकी तबीअत ख़राब हो गई.
आपको टेंशन!!

आप हॉस्पिटल ले गए,
डॉक्टर बोला – आप बाप बनने वाले हो
आपको टेंशन !!

आप बोले – मै इसका बाप नहीं !
फिर लड़की से पूछा
लड़की बोली – येही बाप है.
आपको और टेंशन.

फिर पुलिस आई
आपका मेडिकल चेकप हुआ.
रिपोर्ट आई.
आप तो कभी बाप ही नहीं बन सकते.
आपको और टेंशन !

आप ने खुदा का शुकर अदा किया और आप ख़ुशी ख़ुशी घर गए !
और फिर सोचा की घर पे जो बच्चे है
वो किसके है…????????
आपको फिर से टेंशन ............

No comments:

Post a Comment