Sunday, 19 April 2009

उसे कुत्ता, कमीना कुछ भी कह दो,

टीचर - जो सुन न सके उसे क्या कहेंगे?
संता - उसे कुत्ता, कमीना कुछ भी कह दो, वो थोडी सुनेगा!


संता : तुने अपनी बीवी को तलाक क्यों दिया?
बंता : उसने शादी मुजसे की और बछा भगवन से मांगती हैं.


संता घर का दरवाज़ा उखाड़ के ले जा रहा था.
बंता : कहाँ जा रहे हो?
संता : ताला खुलवाने..! !

1 comment:

  1. तीनों ही जोरदार थे! :)

    ReplyDelete