Friday, 10 April 2009

लोग कहंगे दारू पी के औरत को पीट दिया

लड़का - बापू इधर आ
मम्मी - ऐसे नहीं बोलते बेटा, डैडी को इज्ज़त से बुलाते है
लड़का - बापू इज्ज़त से इधर आ


काला काजल
काला बादल
काला रंग कडाई दा!
एक तो मेरे से कुड़ी फसती नहीं
दूजा बोझ पढाई दा.


एक सरदार अपने कंधे पे तोता बैठा के जा रहा था.
पास में खड़े एक बन्दे ने पुछा ये कौन सा जानवर है?
तोता बोला ..सरदार


नयी दुल्हन से दूल्हा बोला
अब छोडो भी शर्माना
चिकन गुनिया का मरीज हु
जरा पैर तो दबाना



लोग खाते है,
भगवान ने आपको बड़ी फुर्सत से बनाया है
सच ही बोलते है..
बेकार के कम फुर्सत में ही किये जाते हैं..



एक चीटी ने हठी से लव मैरिज की
दो दिन बाद हठी की डेथ हो गई
चीटी बोली वाह री मोहब्त
एक दिन का साथ मिला और उम्र भर कब्र खोदने का काम मिला


पार्टी में
चूहे ने 4 पैग लगा लिए
बिल्ली - पार्टी न होती तो मै तुझे खा जाती
चूहा - चल खिसक ले नहीं तो लोग कहंगे दारू पी के औरत को पीट दिया



टीचर - आपको शाहरुख़ खान की मूवी
रब ने बना दी जोड़ी
से क्या सीख मिला?

स्टुडेंट - उम्मीद मत हारो
शादी के बाद भी लड़की पट सकती है.


सरदार 1 : यार यह जोड़े कहाँ बनते हैं?
सरदार 2 : आसमान में
पहला : अबे शीट यार
दूसरा : क्या हुवा?
पहला : मैं तो दर्जी को दे आया.

No comments:

Post a Comment