Wednesday, 22 April 2009

पता हैं बच्चे कैसे होते हैं?

संता बंता से : पता हैं बच्चे कैसे होते हैं?
बंता : शर्माते हुए मुझे नहीं पता हैं.....
संता :इसमें शर्माने वाली क्या बात हैं "बच्चे शैतान होते हैं."


ज़िन्दगी में शादी करना बहुत ज़रूरी है.
क्योंकि...........
ज़िन्दगी में खुशिया ही सब कुछ नहीं होती हैं.


संता को एक चैक मिला और उसने उसे नीचे फैक दिया...
पता हैं क्यों?
क्योंकि वो देखना चाहता था की कही ये चैक बाउंस तो नहीं हो जायेगा.....


संता बंता से - यार बंता मेरी बेटी जवान हो गयी हैं.
है
बंता संता से - जवान हो गयी है तो बॉर्डर पे भेज दे


पति तुम मेरी जिंदगी हो
और
पत्नी : और क्या?
बताओ न और क्या?
पति : और लानत है ऐसी जिंदगी पर..


बंता - मै तेरे लिए रिश्ता लाया हु लडकी बी.कॉम है...
संता - लड़की कोई बी कॉम की हो बस ग्रेजुएट होनी चाहिए....


पत्नी - आपका दोस्त गलत लडकी से शादी कर रहा है,
आप उसे रोकते क्यों नही..
संता - क्यों रोकू?
उसने मुझे रोका था क्या .....

1 comment: