Friday, 26 December 2008

भिखारी : टमाटर ही दे दो..

http://www13.ha.org.hk/qeh/images/doctor.gifhttp://djp.tvn.hu/HTM/Verne/Film/Film.gifडॉक्टर फ़िल्म बनाते तो फ़िल्म का नाम क्या-क्या होता?
1.कभी खासी कभी दम.
2.कहो न बुखार हैं.
3.टी.बी. न.1.
4.कल मरीज़ हो न हो.
5.हम खून दे चुके सनम.



http://www.thebeggarhomepage.com/images/beggar.gifभिखारी : कुछ खाने को दो बाबा.
http://www.cseindia.org/programme/eeu/images/pandit.gifपंडित : टमाटर खा,
http://www.thebeggarhomepage.com/images/beggar.gifभिखारी : रोटी दो बाबा
http://www.cseindia.org/programme/eeu/images/pandit.gifपंडित : टमाटर खा,
http://www.thebeggarhomepage.com/images/beggar.gifभिखारी : टमाटर ही दे दो...
http://www.hasslefreeclipart.com/bw_retro/housewife_100.jpgपंडित की बीवी : ये तोतले हैं, कह रहे है कमाकर खा.




बीवी : "मैं माईके जा रही हु , तुम्हे तलाक का नोटिस भेज दूंगी!"

पति : "जाजा , मीठी-मीठी बाते करके मुझे खुश करने की कोशिश मत कर.






बहुत देर बाद ट्रेन चली
http://www.volz.org/images/pages/N1/train.gif
मुस्लिम बोला "या अली"
हिंदू बोला "जय बजरंगबली"
1 आदमी बोला
क्या "अली" क्या "बलि"
ट्रेन तो बाजु वाली चली




http://www.truepanther.com/images/globes/16-world.gifवर्ल्ड बिना गर्ल्स के हो जाए तो क्या होगा?http://www.truepanther.com/images/globes/16-world.gif
गलिया सुनसान,
कॉलेज वीरान,
दुनिया परेशान,
तन्हा इन्सान,
न जानू,
न जान,
हर तरफ़ बस,
"जय हनुमान"
http://i.peperonity.com/c/847C5E/996700/ssc3/home/090/panditraga/hanuman.gif_320_320_256_9223372036854775000_0_1_0.gif



संता के ट्रक पे लिखा था "छोटा परिवार सुखी परिवार"
http://members.fortunecity.com/agreeve/landcol/TRUCK.gif

और नीचे लिखा था,
"टीनू, मीनू, चिंटू, चिकी, पिंकी, गुड्डू, बबली दी गड्डी".

Thursday, 27 November 2008

आपको बस मैं लोगो ने क्यों पीटा?



पत्नी (पति से) : आप मुझे मेरा नाम लेकर मत मुकर करें. इस से बच्चे भी मेरा नाम लेकर पुकारते हैं.
पति (गुस्से से) : तो क्या मैं भी तुम्हें बच्चो की तरह मम्मी कहकर पुकारूँ ?



पति - आज सुबह न जाने किसका मुहं देखकर उठा था की दिन का खाना नसीब नही हुआ.
पत्नी - मेरी मने तो बेडरूम में लगे आईने को हटा दो वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी.



पति: चलो तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ.
पत्नी: कौन सा फायदा?
पति: मुझे मेरे गुनाहों की सज़ा जीते-जी ही मिल गई.



पति (पत्नी से) : क्यों न आज की चाय बाहर जा कर पी जाए?
पत्नी (पति से) : क्यों? तुम्हे क्या लगता है की मई चाय बनाते बनाते थक गयी हूँ?
पति (पत्नी से) : अरे नही, दर असल मैं ही कप प्लेट धोते धोते थक गया हूँ.



पत्नी (पति से) : हाय: रे! मेरे तो करम फ़ुट ही गए, जो तुम्हारे पल्ले बंधी, वरना मुझे तो एक से बड़कर एक योग्य वर मिल रहे थे.
पति(दुखी होकर) : हाँ वह सच मुच योग्य थे, जो तुम्हारे फंदे में फंसने से से बच गए.



पत्नी: आपको बस मैं लोगो ने क्यों पीटा?
पति: मेरी फोटो बस मैं नीचे गिर गई थी, और मैंने एक मैडम से कहा जरा साड़ी ऊपर कीजिये मुझे फोटो लेनी हैं.

Wednesday, 22 October 2008

चिम्पंजी की आखरी नसल कहीं खो गई

देखा तुझे तो रूह खुश हो गई,
एक कमी थी वो भी पुरी हो गई.
पागल हैं वो लोग जो कहते हैं की,
चिम्पंजी की आखरी नसल कहीं खो गई..


तारीफ के काबील हम कहाँ
चर्चा तो आपकी चलती है
सब कुछ तो है आपके पास
बस सींग और पुँछ की कमी खलती है


इतना खुबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो
एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो
या सूरत ही ऐसी बना लेते हो


तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ
तो रब से सिकायत होगी....
एक तो झेला नही जाता
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी....


खुदा करे तुम जिन्दगी में बहुत आगे बडो!!!
इतने आगे बडो की जिससे मिलो वो कहे
-ऐ बाबा चलो चलो आगे बडो..


मैं तुम्हारे लिए सब कुछ करता......
मगर मुझे काम था......
मैं तुम्हारे लिए डूब के मरता......
मगर मुझे जुखाम था......

Saturday, 18 October 2008

मैं मारने वाला हूँ...

दोस्तों आज में आपको कोई लतीफा या जोक्स सुना कर बोर नही करूँगा बल्कि एक ऐसी बात बताऊंगा जिससे आप भी tension में आ जायेंगे.....................
आज में ऐसी ही नैट पे कुछ ढूंड रहा था की एक साईट पर मेरी नज़र पड़ी जिसका address नीचे हैं:-----

http://www.deathclock.com/images/title.gif

जी हाँ में इसी साईट के बारे में बात कर रहा हूँ जो आपकी मरने की तारीख बताएगी....
और इनका दावा हैं की ये जो तारीख बताते हैं की आप कब मरने वाले हो ये बिल्कुल सही हैं...
तो मैंने भी अपने मारने की तारीख का पता लगाया जो कुछ ऐसे हैं :----

Your Personal Day of Death is...
Wednesday, December 20, 2062
Seconds left to live...
1,709,410,153




तो क्या आपको लगता हैं की में इसी दिन मरूँगा....
plz mujhe bate ki kya ye sach hain...

Wednesday, 15 October 2008

ये तो जल गया.

उस वक्त भगवन ने क्या कहा होगा जब उसने पहली बार किसी वेस्ट-इंडीज के आदमी को बनाया होगा?






आईला,
ये तो जल गया.



संता रोड पे
सिगरेट पीता हुआ भाग रहा था,
उससे किसी ने पूछा की क्या कर रहे हो?
संता- मैं रहा हु की एक सिगरेट कितनी कि.मी चलती हैं.



संता कि अम्मा मर गई.
2-4 आदमी बोले अम्मा हमें बी ले जाती अपने साथ.
संता बोला चुप हो जाओ कमीनो,
अम्मा क्या टाटा सूमो करके गयी है.





एक ओपरेशन के बाद,
रोगी- डॉक्टर साहब क्या अब मैं रोग से मुक्त हूँ,
डॉक्टर- बेटा डॉक्टर तो नीचे रह गया मैं तो यमराज हूँ....

Saturday, 4 October 2008

मास्टरजी और मन्नू


http://www.quicklanguage.com/1/pict/teacher.gifअध्यापक :- तुम कक्षा में देर से क्यों आए |
http://i261.photobucket.com/albums/ii66/petra2874/shinchan.gifमन्नू :- एक बोर्ड के कारण में कक्षा में देर से आया हूँ मास्टर जी |
http://www.quicklanguage.com/1/pict/teacher.gifअध्यापक :- कौन से बोर्ड की वजह से ?
http://i261.photobucket.com/albums/ii66/petra2874/shinchan.gifमन्नू :- जब मैं स्कूल आ रहा था तो रास्ते में एक बोर्ड लगा था की "आगे स्कूल हैं कृपया धीरे चले"






http://www.quicklanguage.com/1/pict/teacher.gifअध्यापक :- मन्नू अब ये बताओ की वो क्या चीज हैं, जो आज हैं आज से दस साल पहले नही थी.
http://i261.photobucket.com/albums/ii66/petra2874/shinchan.gifमन्नू :- मास्टरजी, "मैं".






http://www.quicklanguage.com/1/pict/teacher.gifअध्यापक :- क्या कोई "इत्तेफाक" का अच्छा सा उदहारण दे सकता हैं?
http://i261.photobucket.com/albums/ii66/petra2874/shinchan.gifमन्नू :- मास्टरजी, मेरी मम्मी और पापा की शादी एक ही दिन और एक ही टाइम पर हुई थी।






http://www.quicklanguage.com/1/pict/teacher.gifअध्यापक :- अब बच्चो, ये बताओ की, "मैंने एक आदमी को एक गधे को पिटते हुए देखा और उसे उस आदमी से बचाया", इससे मैं तुम्हे क्या समझाना चाहता हूँ?

http://i261.photobucket.com/albums/ii66/petra2874/shinchan.gifमन्नू :- मास्टरजी, "भाईचारा"

Monday, 15 September 2008

कंप्यूटर गजल






कल जब मिले थे .................
तो दिल मे हुवा एक साऊंड
और आज मिले है तो कहते है



यौर फाइल नॉट फाउन्ड.








जो मुदत से होता आया है

ओः रीपीट कर दूँगा.
तू न मिले तो अपनी



जिंदगी clt+alt+delect कर दूँगा.








शायद मेरे प्यार को



टेस्ट करना भूल गए.
दिल से ऐसा कट किया



की पेस्ट करना भूल गए.








लाखो होंगे निगाहों मे.
कभी मुझे भी पिक करो.
मेरे प्यार के आइकन पे
कभी तो डबल क्लिक करो.








रोज सुबह करते है हम
प्यार से उनको गुड मोर्निंग .
ओः ऐसे घुर के देखते है.
जैसे हो एरर और ०५ वार्निंग ॥








ऐसा भी नही है की
आए डोंट लाइक यौर फेश .
पर दिल के स्टोरेज मे
नो मोर डिस्क स्पेस।








घर से जब तुम निकले
पहिन के रेशमी गावुन
जाने कितने दिलो का हो गया
सर्वर सट डाउन।




कंप्यूटर की ग़ज़ल

Wednesday, 10 September 2008

एक कहानी....सुनो

दोस्तों आज मेरे एक दोस्त ने बहुत ही अच्छी बात सिखाई वो भी एक कहानी के जरियेवो कहानी मैं आपको सुनना चाहता हूँ शायद आपको भी इससे कुछ सिखने को मिलेये कहानी मेरे दोस्त बिक्रम ने मुझे सुनाई जो कुछ इस प्रकार हैं:-


एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,
गुलाब ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,
जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और उसके खून से गुलाब लाल हो गया,
ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है पर तब तक चिडिया मर चुकी थी


इसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है ,
ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ,

ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे ,
बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो,
फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी
प्यार खुदा की ही बन्दगी है ,खुदा भी प्यार करने वालो के साथ रहता है

Wednesday, 3 September 2008

कृपया करके ये पहेली हल करे और मुझे भी बताये...


"A" की बीवी "B",
"A" की बीवी "B",

"B" की भाभी "C",

"C" की बेटी "V",
"V" का दादा "G"

"G" की बीवी "K",

"K" की बेटी "T",
तो बताओ 'A" और "T" का क्या रिश्ता हुआ?

http://www.d70toastmasters.org/images/question.gif
अन्दर-अन्दर सब रस चूसै , बाहर से तन-मन-धन मूसै ।
जाहिर बातन में अति तेज , का सखि साजन नहिं अंगरेज ॥

http://www.emb.gov.ph/regions/region9/faqs/question.gif
दिन में एक,
रात में दो,
महीने में तीन,
साल में कोई नही...
बताइए क्या हैं वो?


अगर आपको जवाब पता हैं तो plz...मुझे ज़रूर बताये।
पवन.वेबमास्टर@जीमेल.कॉम

Thursday, 28 August 2008

मारे हुए जोक्स

http://writersgateway.files.wordpress.com/2007/05/man.gif

कहते है जोक्स पर किसी का कापीराइट नही होता। किसी ने कंही से मारे होते है किसी ने कंही से। आइए हम भी इस परम्परा का निर्वाह करते हुए कुछ मारे हुए जोक्स यहाँ परोसें। ( ये जोक्स मुझे अच्छे लगे, इसलिए यहाँ पेश कर रहा हूँ)



http://haggadahsrus.com/images/49-Shahn_Weeping-Man.gif
एक व्यक्ति बॉर मे बैठा रो रहा था, बारटेन्डर से रहा नही गया, उसने पूछा,
बॉरटेन्डर : अरे भई, क्यों रो रहे हो, अपना ड्रिंक इन्जॉय करो ना।
व्यक्ति : मै एक लड़की से प्यार करता था, उसको भुलाने के लिए ड्रिंक पी रहा हूँ, लेकिन उसका नाम याद नही आ रहा, इसलिए रो रहा हूँ।
http://www.hinduonnet.com/2006/09/27/images/2006092724810101.jpg

मुन्ना भाई: सर्किट ये बता अगर कोई बिना दाँत वाला कुत्ता काट ले तो क्या करने का?
सर्किट : बहुत सिंपल है भाई, बोले तो १४ इन्जेक्शन लगवाने का बिना सुई के।


http://www.indiavilas.com/kidscorner/images/SantaBanta.gif
संता सिंह एक जगह रेस्टोरेन्ट समझ कर घुस गया और टेबिल पर बैठते ही चिल्लाने लगा, एक लस्सी लाइयो, जल्दी से।
किसी ने फुसफुसाते हुए बताया: श्श्श………….. ये लाइब्रेरी है, धीरे बोलो।
संता सिंह ( फुसफुसाते हुए), अच्छा, एक लस्सी लाना, जल्दी से।



http://i169.photobucket.com/albums/u207/Jackie_1947/Doctor.gifhttp://members.aol.com/LinnyandMo/gr_Doctor.gif
लेडी डॉक्टर (राजेश से ) तुम रोज सुबह खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते रहते हो?
राजेश (लेडी डॉक्टर से) डॉक्टर साहिबा आपने ही तो बोर्ड पर लिख रखा है औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक।



http://sacem.homestead.com/boy_girl.GIF
लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो.
लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं.



http://www.cacazan.com/sarugabox/bose.gif
बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर .
बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.


http://www.remc11.k12.mi.us/marcell/docs/mid/librarian.gif
एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा : "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !


http://www1.moe.edu.sg/namnaadi/archives/2006/feb/fun/jokes/man_teacher_student.gif
एक आखिरी चुटकुला:
शिक्षक (विद्यार्थी से)- प्यार व इश्क में क्या फर्क है?
विद्यार्थी (शिक्षक से)- प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करते हैं और इश्क वो है जो मैं आपकी बेटी से करता हूं।