Saturday, 4 October 2008
मास्टरजी और मन्नू
अध्यापक :- तुम कक्षा में देर से क्यों आए |
मन्नू :- एक बोर्ड के कारण में कक्षा में देर से आया हूँ मास्टर जी |
अध्यापक :- कौन से बोर्ड की वजह से ?
मन्नू :- जब मैं स्कूल आ रहा था तो रास्ते में एक बोर्ड लगा था की "आगे स्कूल हैं कृपया धीरे चले"
अध्यापक :- मन्नू अब ये बताओ की वो क्या चीज हैं, जो आज हैं आज से दस साल पहले नही थी.
मन्नू :- मास्टरजी, "मैं".
अध्यापक :- क्या कोई "इत्तेफाक" का अच्छा सा उदहारण दे सकता हैं?
मन्नू :- मास्टरजी, मेरी मम्मी और पापा की शादी एक ही दिन और एक ही टाइम पर हुई थी।
अध्यापक :- अब बच्चो, ये बताओ की, "मैंने एक आदमी को एक गधे को पिटते हुए देखा और उसे उस आदमी से बचाया", इससे मैं तुम्हे क्या समझाना चाहता हूँ?
मन्नू :- मास्टरजी, "भाईचारा"।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment