Wednesday, 15 October 2008

ये तो जल गया.

उस वक्त भगवन ने क्या कहा होगा जब उसने पहली बार किसी वेस्ट-इंडीज के आदमी को बनाया होगा?






आईला,
ये तो जल गया.



संता रोड पे
सिगरेट पीता हुआ भाग रहा था,
उससे किसी ने पूछा की क्या कर रहे हो?
संता- मैं रहा हु की एक सिगरेट कितनी कि.मी चलती हैं.



संता कि अम्मा मर गई.
2-4 आदमी बोले अम्मा हमें बी ले जाती अपने साथ.
संता बोला चुप हो जाओ कमीनो,
अम्मा क्या टाटा सूमो करके गयी है.





एक ओपरेशन के बाद,
रोगी- डॉक्टर साहब क्या अब मैं रोग से मुक्त हूँ,
डॉक्टर- बेटा डॉक्टर तो नीचे रह गया मैं तो यमराज हूँ....

2 comments:

  1. लतीफे मनोरंजक हैं... लिखते रहिये।

    ReplyDelete