Wednesday, 3 September 2008

कृपया करके ये पहेली हल करे और मुझे भी बताये...


"A" की बीवी "B",
"A" की बीवी "B",

"B" की भाभी "C",

"C" की बेटी "V",
"V" का दादा "G"

"G" की बीवी "K",

"K" की बेटी "T",
तो बताओ 'A" और "T" का क्या रिश्ता हुआ?

http://www.d70toastmasters.org/images/question.gif
अन्दर-अन्दर सब रस चूसै , बाहर से तन-मन-धन मूसै ।
जाहिर बातन में अति तेज , का सखि साजन नहिं अंगरेज ॥

http://www.emb.gov.ph/regions/region9/faqs/question.gif
दिन में एक,
रात में दो,
महीने में तीन,
साल में कोई नही...
बताइए क्या हैं वो?


अगर आपको जवाब पता हैं तो plz...मुझे ज़रूर बताये।
पवन.वेबमास्टर@जीमेल.कॉम

2 comments:

  1. यदि "B" और "T" एक ही नहीं हैं तो क्या जीजा साली का रिश्ता होगा।
    अच्छा हो कि वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें।

    ReplyDelete
  2. pahali paheli ka uttar hai

    "T" ya to saali hai "A" ki ya fir bibi hai..................




    doosari ka uttar hai----KISS

    ReplyDelete