जिस संत्री ने चालान किया उसे क्रोध में आकर अभिनेता ने गधा कह दिया|
चालान कचहरी में पेश हुआ तो संत्री ने मजिस्ट्रेट से कहा :- 'इन्होने मुझे गधा कहा था|'
अभिनेता पर सौ रूपए जुर्माना करते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा : - 'अब आप जाईये| फिर किसी संत्री को गधा मत कहियेगा|'
अभिनेता ने जाते-जाते रुक कर पूछा :- 'लेकिन यदि मैं गधे को संत्री कहूँ तो आपको कोई ऐतराज नहीं होगा?'
मेगिस्त्रेट ने कहा :- 'नहीं , तब हमें क्या ऐतराज हो सकता हैं|'
तुरंत बाहर जाते हुए अभिनेता बोला :- 'अच्छा संत्री जी नमस्कार||'
No comments:
Post a Comment