आंटी - बेटा बिट्टू के पास सो जाओ बॉय - नो आंटी, मैं सोफे पे सो जाऊंगा अगली सुबह एक लड़की चाय लेकर आई बॉय - आप कौन हो? गर्ल - मै बिट्टू हूँ और आप? बॉय - मै गधा..
संता - कोंसी चीज़ हे जो लाल हे और तरीन तरीन करती हे बनता - तेलेफोने संता - गलत जवाब बनता - तो फीर क्या संता - टमाटर । तरीन तरीन तो कोंफुसे करने को बोला था''''''''''''
एक लोकप्रिय अभिनेता का तेज मोटर चलाने के अपराध में चालान हो गया| जिस संत्री ने चालान किया उसे क्रोध में आकर अभिनेता ने गधा कह दिया|
चालान कचहरी में पेश हुआ तो संत्री ने मजिस्ट्रेट से कहा :- 'इन्होने मुझे गधा कहा था|' अभिनेता पर सौ रूपए जुर्माना करते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा : - 'अब आप जाईये| फिर किसी संत्री को गधा मत कहियेगा|'
अभिनेता ने जाते-जाते रुक कर पूछा :- 'लेकिन यदि मैं गधे को संत्री कहूँ तो आपको कोई ऐतराज नहीं होगा?'
मेगिस्त्रेट ने कहा :- 'नहीं , तब हमें क्या ऐतराज हो सकता हैं|'
तुरंत बाहर जाते हुए अभिनेता बोला :- 'अच्छा संत्री जी नमस्कार||'
लड़का - सूट बड़ा अच्छा पहना हे लड़की - शुक्रिया लड़का - मकेउप भी बहुत अच्छा हे लड़की - बोहोत शुक्रिया लड़का - सेंडल भी बोहोत अच्छे हे लड़की - बोहोत बोहोत शुक्रिया भैय्या लड़का - फीर भी भंगन लगती हे (फीर भी सुन्दर नही लगती )..... :-)
एक ट्रेन में १ बनिया और 1 चाईनीस बैठे थे एक मछर आया चाईनीस ने पकड़ा और खा लिया २ मछर आया बनिए ने पकड़ा और चाईनीस को बोला - "खरीदेगा क्या " 1$ में ...... :-)
आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है, गम भी भुलाना है और अश्क भी छुपाने है खुद भी पीना है और दोस्तों को भी पिलाना है
आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है, क्या खूब भाती है, ये मस्तानी चीज भूला देती है सारे गम और दुःख करती है दिलज़लो को भी खुश मदहोशी का आलम छा जाता है जिसने भी इससे प्रीत लगायी
आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है, झूट बोलते है वो लोग जो कहते है मेरे यार में रब बसता है ना करना ऐतबार इन सबपर क्योंकि मेरा खुदा तो वहां बसता है जहाँ मेरी महफ़िलो का दरबार सजता है
आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है, हाल-ए-दिल बयां करते है इन महफ़िलो में ये दिलजले कौन समझाए इन अकल के मरो को की "मुहबत अहसासों की एक पावन सी कहानी है, कभी कबीरा दीवाना था तो कभी मीरा दीवानी थी" फिर भी ये कहते है की..
संता - लोग कहते हैं की मोहब्बत ज़िन्दगी होती है मौत नही मगर वो क्या जाने की धोका भी ज़िन्दगी देती है मौत नही ..... आज संता serious है plzz...cooperate......:-)
एक लड़का लड़की का पीछा कर रहा था लड़की - तुम्हे पता हे पीछे मेरी माँ आ रही है लड़का - तो क्या हो गया हम तो खानदानी आशीक है तेरी माँ के पीछा मेरा बाप भी आ रहा है......हा हः ........