Thursday, 30 September 2010

"जानू क्रोस कर लोगे या मी उतरु"


एक बार एक चींटी हाथी के उपर बेठ कर जा रही hoti हे ।
रस्ते में कच्चा पुल आ जाता है उसको देख के चींटी
बोली -"जानू क्रोस कर लोगे या मी उतरु"..........:-)



Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

मै गधा..


आंटी - बेटा बिट्टू के पास सो जाओ
बॉय - नो आंटी, मैं सोफे पे सो जाऊंगा
अगली सुबह एक लड़की चाय लेकर आई
बॉय - आप कौन हो?
गर्ल - मै बिट्टू हूँ और आप?
बॉय - मै गधा.. 



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Wednesday, 29 September 2010

तरीन तरीन तो कोंफुसे करने को बोला था

संता - कोंसी चीज़ हे जो लाल हे और तरीन तरीन करती हे
बनता - तेलेफोने
संता - गलत जवाब
बनता - तो फीर क्या
संता - टमाटर । तरीन तरीन तो कोंफुसे करने को बोला था''''''''''''



Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

यदि मैं गधे को संत्री कहूँ तो.........

एक लोकप्रिय अभिनेता का तेज मोटर चलाने के अपराध में चालान हो गया|
जिस संत्री ने चालान किया उसे क्रोध में आकर अभिनेता ने गधा कह दिया|

  चालान कचहरी में पेश हुआ तो संत्री ने मजिस्ट्रेट से कहा :- 'इन्होने मुझे गधा कहा था|'
अभिनेता पर सौ रूपए जुर्माना करते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा : - 'अब आप जाईये| फिर किसी संत्री को गधा मत कहियेगा|'

अभिनेता ने जाते-जाते रुक कर पूछा :- 'लेकिन यदि मैं गधे को संत्री कहूँ तो आपको कोई ऐतराज नहीं होगा?'

मेगिस्त्रेट ने कहा :- 'नहीं , तब हमें क्या ऐतराज हो सकता हैं|'

तुरंत बाहर जाते हुए अभिनेता बोला :- 'अच्छा संत्री जी नमस्कार||'




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Tuesday, 28 September 2010

मेरी बेटी जवान हो गई है क्या करूँ?



संता :- एक प्रॉब्लम हैं यार, मेरी बेटी जवान हो गई है क्या करूँ?
बंता :- जवान हो गई है तो बोर्डर पे भेज दे, सारे जवान वही जाते है.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Thursday, 23 September 2010

ज़रा बस का होर्न पु-पु बजा दो.


1 औरत ने इशारा करके तेज़ आ रही बस को रोका.

ड्राईवर : कहाँ जाना है?

औरत : जाना तो कहीं नही
बस बच्चा रो रहा है.
ज़रा बस का होर्न पु-पु बजा दो.


Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Wednesday, 22 September 2010

की लाश खुद उठकर बोली..


रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपटकर....
रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपटकर...

की लाश खुद उठकर बोली....................

ले तू मर जा साले, मैं फिर कभी मर जाऊंगा...


Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Monday, 20 September 2010

लैपटॉप बड़ा करवाना हैं.?


बंता :तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना हैं.?
.
संता : हाँ यार
.
बंता : तो फिर इसमें से
.
.
.
विंडो निकलवा के दरवाजा फिट करवा ले.!





Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Sunday, 12 September 2010

मेरी माँ तो अनपढ़ हे

सनते की माँ की तबियत खराब हो गई
होस्पिटल ले गैए तो डॉक्टर ने कहा
कुछ टेस्ट होंगे
संता - हे भगवान अब क्या होगा "मेरी माँ तो अनपढ़ हे"


Email Subscription SMS Subscription

Get free Email & SMS alert

Wednesday, 8 September 2010

फीर भी सुन्दर नही लगती

लड़का - सूट बड़ा अच्छा पहना हे
लड़की - शुक्रिया
लड़का - मकेउप भी बहुत अच्छा हे
लड़की - बोहोत शुक्रिया
लड़का - सेंडल भी बोहोत अच्छे हे
लड़की - बोहोत बोहोत शुक्रिया  भैय्या
लड़का - फीर भी भंगन लगती हे (फीर भी सुन्दर नही लगती )..... :-)

Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

मछर खरीदेगा

एक ट्रेन में १ बनिया और 1 चाईनीस बैठे थे
एक मछर आया चाईनीस ने पकड़ा और खा लिया
२ मछर आया बनिए ने पकड़ा और चाईनीस को बोला -  "खरीदेगा क्या " 1$ में ...... :-)



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है,

आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है,
गम भी भुलाना है और अश्क भी छुपाने है
खुद भी पीना है और दोस्तों को भी पिलाना है


आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है,
क्या खूब भाती है, ये मस्तानी चीज
भूला देती है सारे गम और दुःख
करती है दिलज़लो को भी खुश
मदहोशी का आलम छा जाता है
जिसने भी इससे प्रीत लगायी


आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है,
झूट बोलते है वो लोग जो कहते है
मेरे यार में रब बसता है
ना करना ऐतबार इन सबपर
क्योंकि मेरा खुदा तो वहां बसता है
जहाँ मेरी महफ़िलो का दरबार सजता है


आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है,
हाल-ए-दिल बयां करते है इन महफ़िलो में ये दिलजले
कौन समझाए इन अकल के मरो को की
"मुहबत अहसासों की एक पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दीवाना था तो कभी मीरा दीवानी थी"
फिर भी ये कहते है की..


आज ले चलो मुझे मैखाने आज दिल टूटा है,






Written By : Pawan Mall

Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

जैसी करनी, वैसी भरनी

अध्यापक : कहानी सुनाओ कथन  के साथ. 
संता : १ दिन हम उन के घर गये तो वो सोये हुए थे, 
१ दिन वो हमारे घर ए तो हम सोये हुए थे.
कथन : जैसी करनी, वैसी भरनी.




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Tuesday, 7 September 2010

बड़ा आया मकैनिक

संता ने अपनी कार के निचे कुते को लेटता हुआ देखा तो कुते की पूंछ से खीचा


कार बाहर निकाल और बोला साले बड़ा आया मकैनिक ........:-)





Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

आज संता serious है


संता - लोग कहते हैं की मोहब्बत ज़िन्दगी होती है
मौत नही मगर वो क्या जाने की धोका भी ज़िन्दगी देती  है मौत नही .....
आज संता serious है plzz...cooperate......:-)






Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

एक कदम तो बढाया था

एक कदम तो बढाया था आपकी तरफ 
लेकिन कदमो की आहत में दम न था,
दिल की बात न समझ पाए वो ,
शायद दिल किसी कशमकश में था,
वो कहते हैं की एक कदम तो बढाओ,
हम दुनिया छोड़ आएंगे,
लेकिन उन्हें क्या पता कितनी,
मुहब्बत हैं हमें आपसे,
हम आपके एक इशारे में अपनी,
साँसे उनके नाम कर जायेंगे.


Pawan Mall


Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

तेरी माँ के पीछा मेरा बाप

एक लड़का लड़की का पीछा कर रहा था
लड़की - तुम्हे पता हे पीछे मेरी माँ आ रही है
लड़का - तो क्या हो गया हम तो खानदानी आशीक है
तेरी माँ के पीछा मेरा बाप भी आ रहा है......हा हः ........




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Monday, 6 September 2010

रिश्ता वही , सोच नयी STAR PLUS:


BOY : तुम  शादी  के  बाद  अपने  लिए अलग  घर  तो  नहीं  मांगोगी ?
GIRL: नहीं  में  ऐसी  लड़की  नहीं  हु .तुम  अपनी  माँ  को  अलग  घर  दिला  देना !
रिश्ता  वही , सोच  नयी STAR PLUS





Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

भैस का दूध पिने से दीमाग तेज़ होता है



संता- माँ कहती है भैस का दूध पिने से दीमाग तेज़ होता है
बनता- माँ बेव कूफ बनती है तो भैस का बच्चा scientist नहीं बन जाता




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Sunday, 5 September 2010

संता को जॉब से निकल दीया


 संता को एक बार वोडाफोन में जॉब मीली उसी दीन उस को जॉब से नीकल दीया


क्यों की एक customer ने पूछा की मेरा वोडाफोन का सिम block हो गया हे क्या करू
संता बोला oye पागल airtel का लेले







Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Friday, 3 September 2010

Time Table का क्या फ़ायदा

मुसाफिर  : अगर सब  ट्रेन लेट हों तो Time Table का क्या फ़ायदा ?
२ मुसाफिर : अगर  सब  ट्रेन वक़्त पैर  हों तो Waiting Room का क्या फ़ायदा . .




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

संता की बीवी किस की है

संता बंता से : यार तुम्हारी बेवी शहर (city) के है या पिंड (village) की .
बंता : पिंड की 
संता : ओह अच्छा . मैंने समझा शायद तुम्हारी है 



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

पत्नी को प्यार नही मीलता


पत्नी - तुम तो कहते थे की शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे.



पति - Sorry यार ! मुझे मालुम नहीं था की तुम्हारी शादी मुझसे होगी ....







Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

कुत्ते कमजोर क्यों है

संता - यार बंता अपने  इंडिया में सभी कुत्ते कमजोर क्यू होते है ?
बंता : क्योंकि सब कुत्तो का खून तो धरमेंदर पी जाता है .




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Thursday, 2 September 2010

आजा मेरे घर सारे हैं


लड़की - रोमांटिक मूड में आज मेरे घर कोई नही है आ जाओ ??
संता - तू मेरे घर आजा मेरे घर सारे हैं तेरा दिल लग जाएगा





Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert