एक लड़की थी दीवानी सी
मोबाइल लेकर चलती थी
नजरें झुका के
शर्मा के
मोबाइल लेकर चलती थी
नजरें झुका के
शर्मा के
मोबाइल में जाने क्या देखा करती थी
कुछ करना था शायद उसको
पर जाने किस से डरती थी
जब भी मिलती थी मुझसे
येही पूछा करती थी
यह ऑन कैसे होता है?
यह ऑन कैसे होता है?
और मैं सिर्फ येही कहता था
ये मोबाइल नहीं टीवी का रिमोट है
ये मोबाइल नहीं टीवी का रिमोट है
No comments:
Post a Comment