होती है अब हैकिंग चैटिंग से
निकलना हो गया सबका बंद चैटिंग से
क्योंकि होती हैं अब तो सेटिंग चैटिंग से
पहले करते हम दोस्त बातें कैफे में
पीते थे कॉफ़ी वाघेरा कैफे में
दुनिया हो गयी है बेकार चैटिंग से
होती हैं ख़राब आखें चैटिंग से
खूब होती थी मस्ती कैफे में
खेलते थे मज़ाक किया करते थे
अब तो होती है बात तो वो भी चैटिंग से
बेकार हो गया है टेलीफ़ोन चैटिंग से
हो जाती है अब वोइस चैट चैटिंग से
पता नहीं था क्या मतलब होता है ASL का
पता चल गए सारे मतलब चैटिंग से
हो रहे हैं बदनाम लोग चैटिंग से
करता नहीं कोई अँगरेज़ बातें
हमसे चैटिंग से
कहते हैं की आती है इंग्लिश चैटिंग से
आशिक कहता है हो गयी है इंग्लिश
ख़राब चैटिंग से होती थी
बड़ी धूम धाम से शादी निकाह हो रहा हैं
अब चैटिंग से
अब तो ऐसा लगता है की जनाब
मोहब्बत हो गयी है चैटिंग से !
cool
ReplyDelete