Thursday, 20 March 2008

खूबसूरत

PhotobucketखूबसूरतPhotobucket

Photobucket

ख़ूबसूरत हैं वो लब

जो प्यारी बातें करते हैं

Photobucket

ख़ूबसूरत है वो मुस्कराहट

जो दूसरों के चेहरों पर भी मुस्कान सजा दे

Photobucket

ख़ूबसूरत है वो दिल

जो किसी के दर्द को समझे

जो किसी के दर्द में तडपे


Photobucket

ख़ूबसूरत हैं वो जज्बात

जो किसी का एहसास करें

Photobucket

ख़ूबसूरत है वो एहसास

जो किसी के दर्द मे दावा बने

Photobucket

ख़ूबसूरत हैं वह बातें

जो किसी का दिल न दुखाएं


Photobucket

ख़ूबसूरत हैं वो आंखें

जिन में पकेजगी हो

शर्म-ओ-हया हो

Photobucket

ख़ूबसूरत हैं वो आंसू

जो किसी के दर्द को महसूस करके बह जाए

Photobucket

ख़ूबसूरत हैं वो हाथ

जो किसी को मुश्किल वक्त में थाम लें
Photobucket
ख़ूबसूरत हैं वो कदम

जो किसी की मदद के लिए

आगे बढें!!!!!

Photobucket

ख़ूबसूरत है वो सोच

जो किसी के लिए अच्छा सोचे

Photobucket

ख़ूबसूरत है वो इन्सान

जिस को खुदा ने ये

खूबसूरती अदा की.

Photobucket


Photobucket




See it

No comments:

Post a Comment