खूबसूरत
ख़ूबसूरत हैं वो लब
जो प्यारी बातें करते हैं
ख़ूबसूरत है वो मुस्कराहट
जो दूसरों के चेहरों पर भी मुस्कान सजा दे
ख़ूबसूरत है वो दिल
जो किसी के दर्द को समझे
जो किसी के दर्द में तडपे
ख़ूबसूरत हैं वो जज्बात
जो किसी का एहसास करें
ख़ूबसूरत है वो एहसास
जो किसी के दर्द मे दावा बने
ख़ूबसूरत हैं वह बातें
जो किसी का दिल न दुखाएं
ख़ूबसूरत हैं वो आंखें
जिन में पकेजगी हो
शर्म-ओ-हया हो
ख़ूबसूरत हैं वो आंसू
जो किसी के दर्द को महसूस करके बह जाए
ख़ूबसूरत हैं वो हाथ
जो किसी को मुश्किल वक्त में थाम लें
ख़ूबसूरत हैं वो कदम
जो किसी की मदद के लिए
आगे बढें!!!!!
ख़ूबसूरत है वो सोच
जो किसी के लिए अच्छा सोचे
ख़ूबसूरत है वो इन्सान
जिस को खुदा ने ये
खूबसूरती अदा की.
No comments:
Post a Comment