• संता प्रोपोसिंग अ गर्ल: डार्लिंग क्या तुम मुज्से शादी करोगी?
गर्ल: तमीज से बात करो.
संता: बहन जी, क्या आप मुझसे शादी करोगी?
• इंसपेक्टर टू संता: फांसी से पहले, बता तेरी आखरी इच्छा क्या
है?
संता: मेरे पैर ऊपर और सिर नीचे कर के फांसी दे दो!
• भिकारी: ओ सुंदरी, अँधा हूँ, पाँच रुपया दे दे.
संता अपनी बीवी से: दे दे, दे दे, तुझे सुंदरी बोला है तो हर हाल
मैं ये अँधा है.
• संता: ओये तेरा व्याह हो गया?
बँटा: हाँ.
संता: कुडी नाल?
बँटा: ओये मूंदे नाल वी हुंडा है क्या?
संता: हाँ... मेरी भैन दा होया सी!
• बँटा: जब मैं पैदा हुआ था तो मिलिटरी वालों ने 21 तोपें
चलाईं थी.
संता: कमाल है ! सब का निशाना चूक गया ?
• संता बँटा से: मैं अपना पर्स घर भूल आया, मैनु १००० रुपए
चाहिदे सी.
बँटा: दोस्त ही दोस्त दे काम औंदा है, ले 10 रुपए, रिक्शा कर ते पर्स
ले आ.
• बँटा: वो लड़की बहरी लगती है. मैं कुछ कहता हूँ, वह कुछ और
ही बोलती है.
संता: कैसे?
बँटा: मैंने कहा आई लव यू , तो वो बोली मैने कल ही नये सेंडल
खरीदे हैं
No comments:
Post a Comment