Monday, 13 June 2011

सर बताया तो लाइट नही थी....



शिक्षक  : होमवर्क क्यों नही किया?
छात्र : सर, लाइट नही थी.
शिक्षक : तो मोमबत्ती जला लेते.
छात्र : सर,माचिस नही थी.
शिक्षक : माचिस क्यों नहीं थी?
छात्र : पूजा घर में रखी थी.
शिक्षक : तो वहां से ले आते.
छात्र : नहाया हुआ नही था.
शिक्षक : नहाये क्यों नही थे?
छात्र : पानी नही था सर.
शिक्षक : पानी क्यों नही था?
छात्र : सर मोटर नही चल रही थी.
शिक्षक : उल्लू के पट्ठे मोटर क्यों नहीं चल रही थी ?
छात्र : सर बताया तो लाइट नही थी....


भेजने वाले : ब्रिजेंदर पाल सिंह

अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

No comments:

Post a Comment