Monday, 9 May 2011

तुमसे भी कोई गया गुज़ारा मिलता.



पत्नी - जानते हो मैंने 20 सोमवार के उपवास किये तब जाकर तुम्हे पाया हैं.
पति - ये सब नहीं करती तो क्या होता?


पत्नी - तुमसे भी कोई गया गुज़रा मिलता.





अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

1 comment:

  1. ऐ प्यारे चाँद तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
    ख़ुशी का दिन और हसी की शाम कह देना,

    जब वह खुद देखने आए तुझे बाहर आकर,
    तब तू उनको मेरा प्यारा सलाम कह देना !

    ReplyDelete