Friday, 20 May 2011

बाद में उसे जेल हो गई.



एक मकान में आग लगी थी और अंदर लगभग 25 लोग फंसे हूए थे. एक सरदार बडे उत्स्फुर्त भावना से अंदर गया और उसने 6 लोगोंको घरसे बाहर खिंचकर लाते हूए बचाया. लेकिन बादमें उसे जेल हो गई. उसे जेल क्यों हूई होगी ?

सोचो ...

.

.

.

.

.

..

.

.और सोचो ...

.

.

.

.

..

..

..

.

.

.

क्योंकी उसने मकानसे बाहर खिंचकर लाये हूए छे की छे लोग फायरमन थे....




भेजने वाले : जुबेर अहमद

अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

Wednesday, 18 May 2011

एक दर्दनाक कहानी .... :(



एक दिन मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे अपने घर पर बुलाया
मै घर पहुंचा और
बैल बजाई
उसकी छोटी सिस्टर ने
दरवाज़ा खोला,
वो बहुत सुन्दर थी,
मुस्कुरा के बोली
आप बहुत स्मार्ट हो अभी घर पर कोई नही हैं.
मै अकेली हु,
मै मुस्कराया और अपनी बीके की तरफ वापस जाने लगा 
तो उसकी पूरी फैमिली घर से बाहर आ गई 
और मेरी शराफत की तारीफ करते हुए 
मुझे गले लगाया और कहा हम को रिश्ता मंज़ूर है

अब मै क्या बताऊ?
की
मै तो बाईक लोक करने गया था.

अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

Monday, 16 May 2011

मशीनो का भी दिमाक ख़राब कर सकती हैं.....



रजनीकांत की फिल्म "रोबोट" से हमें क्या शिक्षा मिलती हैं?



लडकिया इंसानों का ही नहीं,
मशीनो का भी दिमाक ख़राब कर सकती हैं.....


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

Monday, 9 May 2011

तुमसे भी कोई गया गुज़ारा मिलता.



पत्नी - जानते हो मैंने 20 सोमवार के उपवास किये तब जाकर तुम्हे पाया हैं.
पति - ये सब नहीं करती तो क्या होता?


पत्नी - तुमसे भी कोई गया गुज़रा मिलता.





अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS