ऐसा क्यों होता हैं लडको में?
१) पापा कहते हैं बेटा पढाई करके कुछ बनो तो बुरा लता हैं,
पर यही बात आर प्रेमिका कहे तो लता हैं की आपके लिए फिकर करती हैं..
२) प्रेमिका के लिए माँ बाप से झूट बोलते हैं,
पर माँ बाप के लिए प्रेमिका से झूट नहीं बोलते.
३) प्रेमिका से शादी के लिए माँ बाप को छोड़ देते हैं,
पर माँ बाप के लिए प्रेमिका को नहीं छोड़ते.
४) प्रेमिका को फिल्म दिखने के पैसे होते हैं,
पर बहन को सूट दिलाने के लिए पैसे नहीं होते.
५) प्रेमिका से रोज मोबाइल से पूछते है 'खाना खाया या नहीं',
पर यहीं बात भूल से भी अपने माँ बाप से नहीं पूछते.
६) प्रेमिका की एक कसम से सारी बुरी आदते छोड़ देते हैं,
पर माँ बाप के बोलने पर नहीं छोड़ते.
आखिर क्यों? वैसे तो मैं भी लड़का हु लेकिन इन सवालो का जवाब तो मुझे भी नहीं पता हैं???
भेजने वाली : बिंदु
No comments:
Post a Comment