Thursday, 27 January 2011
Tuesday, 25 January 2011
Saturday, 22 January 2011
Friday, 21 January 2011
हे भगवान या तो जान निकाल दे!!!
Location:
New Delhi, Delhi, India
Thursday, 20 January 2011
Wednesday, 19 January 2011
आओ मेरे साथ दुनिया देखो
एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था की अचानक एक चूहा वहां आया और बोला :
" मेरे भाई छोड़ दो नशा , आओ मेरे साथ भागो देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है , आओ मेरे साथ दुनिया देखो "
चीते ने एक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा .
आगे एक हाथी अफीम पी रहा था , चूहा फिर बोला ,
" हाथी मेरे भाई छोड़ दो नशा , आओ मेरे साथ भागो , देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है , आओ मेरे साथ दुनिया देखो "
हाथी भी साथ दौड़ने लगा .
आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था , चूहे ने उसे भी वही कहा .
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5- 6 थप्पड़ मारे .
हाथी बोला , " अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा है , क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"
शेर बोला , " यह कमीना पिछली बार भी भांग पी कर मुझे 3 घंटे जंगल मै घुमाता रहा "
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Friday, 14 January 2011
वो तो प्याज बेचते हैं
पवन : आज मैंने अपने लिए एक नयी बाईक, नया लैपटॉप और एक नया मोबाइल लिया हैं.
मनोज : वाह क्या बात हैं, तुम्हारे पिताजी काफी अमीर लगते हैं.....
पवन : अरे नहीं यार वो तो प्याज बेचते हैं.
विजेंद्र शिद
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Tuesday, 11 January 2011
टाईटेनिक डूब रहा था
Friday, 7 January 2011
ऐसा क्यों होता हैं?
ऐसा क्यों होता हैं लडको में?
१) पापा कहते हैं बेटा पढाई करके कुछ बनो तो बुरा लता हैं,
पर यही बात आर प्रेमिका कहे तो लता हैं की आपके लिए फिकर करती हैं..
२) प्रेमिका के लिए माँ बाप से झूट बोलते हैं,
पर माँ बाप के लिए प्रेमिका से झूट नहीं बोलते.
३) प्रेमिका से शादी के लिए माँ बाप को छोड़ देते हैं,
पर माँ बाप के लिए प्रेमिका को नहीं छोड़ते.
४) प्रेमिका को फिल्म दिखने के पैसे होते हैं,
पर बहन को सूट दिलाने के लिए पैसे नहीं होते.
५) प्रेमिका से रोज मोबाइल से पूछते है 'खाना खाया या नहीं',
पर यहीं बात भूल से भी अपने माँ बाप से नहीं पूछते.
६) प्रेमिका की एक कसम से सारी बुरी आदते छोड़ देते हैं,
पर माँ बाप के बोलने पर नहीं छोड़ते.
आखिर क्यों? वैसे तो मैं भी लड़का हु लेकिन इन सवालो का जवाब तो मुझे भी नहीं पता हैं???
भेजने वाली : बिंदु
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Subscribe to:
Posts (Atom)