Thursday, 27 January 2011

' मुंबई '' में भी " ताजमहल " बना देते



'गुलाब' को कमल बना देते, 




'गीत' को गजल बना देते, 




क्या करे कोई "प्यार" नहीं करता हमसे 






वर्ना '' मुंबई '' में भी " ताजमहल " बना देते.






अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
RSS Email Twitter Facebook SMS

Tuesday, 25 January 2011

मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूँ!



तुम्हे कल सुबह 5 बजे फँसी दी जाएगी.


सरदार जी : हा हा हा!






पुलिस : क्यों हस रहे हो?


सरदार : मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूँ!


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Saturday, 22 January 2011

7 चीजे जब खत्म हो जाती हैं तो बहुत तकलीफ होती हैं



संता : - यार बंता तुझे पता हैं की अगर 
7 चीजे जब खत्म हो जाती हैं तो बहुत तकलीफ होती हैं
बंता कौन कौन सी चीजे ?
संता :
1) प्यार
2) रिश्ता
3) स्कूल लाइफ
4) दोस्ती
5) पैसे
6) एस.एम.एस पैक
और 
और
और
और


7) टॉयलेट में पानी
बंता : हा हा हा हअ हा आहा अहः

अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Friday, 21 January 2011

हे भगवान या तो जान निकाल दे!!!



पवन एक पार्टी में गया और वह उसने 8 बटर नान खा लिए.


कुछ देर बाद टॉयलेट में पेट पकड़ के रो रहा था 




" हे भगवान या तो जान निकाल दे"
" या नान निकाल दे!”


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Thursday, 20 January 2011

खुद ही चर लूँगा.



1 आदमी ससुराल गया


उसकी सासू ने उसे 7 दिन तक पालक की सब्जी खिलाई
आठवे दिन सासू ने पूछा क्या खाओगे


दामाद बोला : खेत ही दिखा दो खुद ही चर लूँगा.


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Wednesday, 19 January 2011

आओ मेरे साथ दुनिया देखो


एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था की अचानक एक चूहा वहां आया और बोला :

" मेरे भाई छोड़ दो नशा , आओ मेरे साथ भागो देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है , आओ मेरे साथ दुनिया देखो "
चीते ने एक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा .

आगे एक हाथी अफीम पी रहा था , चूहा फिर बोला ,
" हाथी मेरे भाई छोड़ दो नशा , आओ मेरे साथ भागो , देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है , आओ मेरे साथ दुनिया देखो "
हाथी भी साथ दौड़ने लगा .

आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था , चूहे ने उसे भी वही कहा .
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5- 6 थप्पड़ मारे .

हाथी बोला , " अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा है , क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"
शेर बोला , " यह कमीना पिछली बार भी भांग पी कर मुझे 3 घंटे जंगल मै घुमाता रहा " 


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Friday, 14 January 2011

वो तो प्याज बेचते हैं


पवन  : आज मैंने अपने लिए एक नयी बाईक, नया लैपटॉप और एक नया मोबाइल लिया हैं.




मनोज : वाह क्या बात हैं, तुम्हारे पिताजी काफी अमीर लगते हैं.....




पवन : अरे नहीं यार वो तो प्याज बेचते हैं.



विजेंद्र शिद

अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Tuesday, 11 January 2011

टाईटेनिक डूब रहा था

टाईटेनिक डूब रहा था


1 गोरे ने पुछा - ज़मीन यहाँ से कितनी दूर हैं?

संता - २ किलोमीटर.

गोरे ने पानी में कूद के पुछा - किस तरफ?







संता - नीचे  की  तरफ.








अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Friday, 7 January 2011

ऐसा क्यों होता हैं?


ऐसा क्यों होता हैं लडको में?
१) पापा कहते हैं बेटा पढाई करके कुछ बनो तो बुरा लता हैं,
पर यही बात आर प्रेमिका कहे तो लता हैं की आपके लिए फिकर करती हैं..

२) प्रेमिका के लिए माँ बाप से झूट बोलते हैं,
पर माँ बाप के लिए प्रेमिका से झूट नहीं बोलते.

३) प्रेमिका से शादी के लिए माँ बाप को छोड़ देते हैं,
पर माँ बाप के लिए प्रेमिका को नहीं छोड़ते.

४) प्रेमिका को फिल्म दिखने के पैसे होते हैं,
पर बहन को सूट दिलाने के लिए पैसे नहीं होते.

५) प्रेमिका से रोज मोबाइल से पूछते है 'खाना खाया या नहीं',
पर यहीं बात भूल से भी अपने माँ बाप से नहीं पूछते.

६) प्रेमिका की एक कसम से सारी बुरी आदते छोड़ देते हैं,
पर माँ बाप के बोलने पर नहीं छोड़ते.

आखिर क्यों? वैसे तो मैं भी लड़का हु लेकिन इन सवालो का जवाब तो मुझे भी नहीं पता हैं???


भेजने वाली : बिंदु

अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS