संता : प्यार का इजहार करने के दो शानदार तरीके क्या हैं?
बंता : मुझे तो सिर्फ दो ही तरीके पता हैं !
संता : कौन-कौन से ?
बंता : पहला तरीका
लड़की के पास जाओ, और उससे प्यार से बोलो की
"हे प्रिये मैं नहीं चाहता की बड़ा होकर मेरा लड़का तेरी लड़की को छेड़े, तू एक बार हाँ बोल तो दोनों को भाई बहन बना दू."
दूसरा तरीका
"लड़की को किसी बहुत ही अच्छी सी घुमने वाली जगह ले जाओ जहाँ पर नाव चलती हो, उसे नाव में बिठाओ और उसे झील के बीचोबीच में लेजाकर उससे प्यार से बोलो की 'प्रिये मैं तुमसे प्यार करता हु, अगर तुम्हे मुझसे प्यार हैं तो ठीक हैं वरना मेरी नाव से अभी उतर जाओ.'"
No comments:
Post a Comment