Tuesday, 26 October 2010

मगर ये दिलरुबा नहीं समझती.

आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में.
बाकि कसार पूरी हो जाती हैं इन्तेजार में.
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती.
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती हैं बाजार में.


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSS Email Twitter Facebook SMS

Friday, 22 October 2010

भाड़ में गया डिप्लोमा


काफी उच्च कोटि  का योगा परेशान विद्यार्थियों के लिए
जो काफी परेशान रहते हैं : -
सबसे पहले आप एक कुर्सी पर बैठे.
अपना सर पीछे की तरफ रखे.
धीरे धीरे आखे बंद करे अपनी.
अब अपना शारीर एक दम ढीला छोड़ दे और बोले : -
"भाड़ में गया डिप्लोमा"




अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

मेरे पास मेरा बेटा 'पवन' हैं

अमीर आदमी -
"मेरे पास 18 कार, 14 बाईक, 4 बंगले, 3 फार्म हाउस हैं"
तेरे पास क्या हैं?
गरीब आदमी -
"मेरे पास मेरा बेटा 'पवन' हैं"
जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी हैं.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

जल्दी चलो मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती हैं.


पवन होटल के मैनेजर से -
जल्दी चलो मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती हैं.
होटल मैनेजर -
इसमें मैं क्या कर सकता हु ?
पवन -
अबे कमीने खिड़की खुल नहीं रही हैं.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

क्या मैं अब एक परी बन गया हु?


एक दिन पवन जिसका रंग काफी काला था, ने शिवजी की तपस्या की
शिवजी उसकी तपस्या से काफी प्रसन्न हुए और उसे वरदान में पंख दे दिए
पवन खुश होते हुए -
"क्या मैं अब एक परी बन गया हु?"
शिवजी -
अरे नहीं रे पगले "चमगादड़"



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Monday, 18 October 2010

गर्लफ्रेंड बहुत चालाक हैं


संता : यार बंता मैं तेरे मोबाइल से एक एस.एम.एस कर लू अपनी गर्लफ्रेंड को?

बंता : क्यों तू अपने फोन से क्यों नहीं कर रहा हैं.

संता : यार वो क्या हैं ना की मेरी गर्लफ्रेंड बहुत चालाक हैं मेरी हैण्ड राईटिंग पहचान गयी तो.


Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Saturday, 9 October 2010

अपनी सड़ी-सड़ी शायरी से मुझे भी पटा लिया हैं


दिल को दिल से जुदा कर के, इन दुनिया वालो ने खूब सितम ढा दिया हैं.
दिल का दरवाजा खुलने से पहले ही, उसपे एक जुदाई का ताला लगा दिया हैं.
काश की तुमने पहले ही "हां" बोल दिया होता,
कम से कम आज ये नौबत तो ना आती,
की तुम भगवान से कहती फिरती हो,
हे भगवन इस लड़के ने तो ग़ालिब को भी पीछे छोड़,
अपनी सड़ी-सड़ी शायरी से मुझे भी पटा लिया हैं..............



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Friday, 8 October 2010

जा आज से तेरा किस्सा भी खत्म.


गर्ल फ्रेंड - मैं किसी और से शादी कर रही हु
मुझे भूल जाओ
बॉय फ्रेंड - न तेरे आने की ख़ुशी
न तेरे जाने का गम
जा बहन जा आज से तेरा किस्सा भी खत्म.



Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Wednesday, 6 October 2010

प्यार का इजहार करने के दो शानदार तरीके..


संता : प्यार का इजहार करने के दो शानदार तरीके क्या हैं?
बंता : मुझे तो सिर्फ दो ही तरीके पता हैं !
संता : कौन-कौन से ?

बंता : पहला तरीका
लड़की के पास जाओ, और उससे प्यार से बोलो की
"हे प्रिये मैं नहीं चाहता की बड़ा होकर मेरा लड़का तेरी लड़की को छेड़े, तू एक बार हाँ बोल तो दोनों को भाई बहन बना दू."
दूसरा तरीका
"लड़की को किसी बहुत ही अच्छी सी घुमने वाली जगह ले जाओ जहाँ पर नाव चलती हो, उसे नाव में बिठाओ और उसे झील के बीचोबीच में लेजाकर उससे प्यार से बोलो की 'प्रिये मैं तुमसे प्यार करता हु, अगर तुम्हे मुझसे प्यार हैं तो ठीक हैं वरना मेरी नाव से अभी उतर जाओ.'"




Email Subscription | SMS Subscription 
Get free Email & SMS alert

Sunday, 3 October 2010

1 रुपये में 3 अमरुद मिल गये.



संता : यार आज तो 1 Indian Rupee symbol.svg. में 3 अमरुद मिल गये.
बंता : वो कैसे? 
संता : 1 Indian Rupee symbol.svg का1 उसने दिया, 1 मै उठा के भाग गया,
और 1 उसने मुझे फेक के मारा...


Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert

तुम्हारे घर में कौन कौन है?



सरदार अपनी गर्लफ्रेंड से = डार्लिंग मैं
तुम से शादी नहीं कर सकता.
घरवाले मना कर रहे है.
गर्लफ्रेंड = तुम्हारे घर में कौन कौन है?
सरदार = 1 बीवी और 3 बच्चे.





Email Subscription | SMS Subscription
Get free Email & SMS alert