एक ख़त अपने उन ऑरकुट मित्रो के नाम पर जो आपको स्क्रैप नहीं करते : -
सेवा में,
प्रिये घनिष्ठ मित्र ,
SUBJECT : SCRAP की बचत न करे !
REFERENCE : ORKUT SCRAPING.
प्रिये मित्र
भगवान् के दया से हम सुकुशल हैं और दुआ करते हैं आप भी सुकुशल हो
आप सदा खुश रहें और कोई भी दुःख आप के पास न आए! आप की कोई भी
इच्छा अधूरी न रहे !............................
आप जानते हैं हम आप ही की FRIENDS LIST के ही MEMBER हैं! असल बात
यह हैं आप ने कई दिनों से कोई स्क्रैप नहीं किया इस लिए हमें आप के हालात की खबर नहीं! और आप का दोस्त होने के नाते हम पर यह फ़र्ज़ होता है हम आप के कुशल मंगल पूछते रहे! आप का कोई भी स्क्रैप नहीं होने के कारण हमें आप की चिंता होती है! तो आप से विनती है की अपना बहुमूल्य समय निकल कर थोडा सा वक़्त हमें भी दें तो ख़ुशी होगी!
भगवान् आप को हर दुखो से बचाए!.........
स्क्रैप का इन्तेज़ार रहेगा!
अपना ख़याल रखना !!!
No comments:
Post a Comment