Monday, 15 February 2010

लेकिन जब दो दिल मिलते हैं तो एक क्यों हो जाते हैं?


मुन्ना भाई: अगर बिना दांतों का कुत्ता कटे तो क्या करना चाहिए...???
सर्किट : सिंपल भाई... बिना सुई का इंजेक्शन लेने का..!!!
भेजने वाले : अर्जुन


उस नजर को मत देखना,
जो तुम्हे देखने से इंकार करती हो.
दुनिया की भीड़ में उस नजर को देखना जो सिर्फ तेरा इंतजार करती हो.
भेजने वाले : राज कुमार


लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी,
ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी,
जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है,
जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी
भेजने वाली : रश्मि


डाली डाली पर नजर डाली 
जिस डाली पर हमने नजर डाली
वो डाली किसी
जालिम ने काट डाली
भेजने वाली : सोनी राना


जब दो लोगो की आखे मिलती हैं तो चार हो जाती हैं?
लेकिन जब दो दिल मिलते हैं तो एक क्यों हो जाते हैं?
भेजने वाले : आजम


एक छोरा नल के पास नंगा खड़ा थे.
उसके दोस्त ने पुछा क्यों रे नहा क्यों नहीं रहा हैं.
वो बोला..यार नागा नहायेगा क्या और निचोडेगा क्या?
भेजने वाले : राहुल गुप्ता


शाम सवेरे थारी घनी याद सतावे है.
साड़ी रात मने जगावे है.
करने को तो करलू कॉल तन्ने.
पर के करू कस्टमर केयर की छोरी बार बार बलेंस लो बतावे
भेजने वाले : राकेश

No comments:

Post a Comment