आकस्मित जरूरत हैं लडकियों की, गर्ल फ्रेंड की जॉब के लिए
सभी प्राथना पत्र आमंत्रित हैं नीचे दिए गए पोस्ट के लिए. सेलेरी और इन्सेन्टिव नीचे निर्दिष्ट किये गए हैं.
पदनाम : जूनियर गर्ल फ्रेंड (प्रशिक्षण)
अनुभव : किसी के साथ अन्याय नहीं होगा (फ्रेशर बहुत ही उपयुक्त समझे जायेंगे)
अन्य आवश्यकता : उनके पास सड़क पे सौदेबाजी और लड़ने की कला होनी चाहिए.
उम्र सीमा : 18-26 (अगर कोई इस उम्र सीमा के अंतरगत नहीं आता हैं तो भी वो अप्लाई कर सकता हैं अगर वो सुन्दर हैं, विशेष विचार उनके लिए किया जाएगा)
भत्ते और प्रोत्साहन:
कुल सकल या ग्रास (मासिक):
-> 2 उपहार 1000/- रूपए से ज्यादा के नहीं दिए जायेंगे (कोई गहने नहीं, कोई रोकड़ नहीं!)
-> मोटर बीके की सवारी वो भी सिर्फ 1 घंटे के लिए
-> नेशनल हाईवे की ट्रिप
-> 5 ट्रिप संतोषी माता मंदिर की / जगदीश मंदिर की
-> 3 दिन के नियमित अंतराल पर चोकोबार्स और कुल्फी
-> दैनिक प्रावधान समोसा/ब्रेड पकौड़ा/भेल पूरी 10/- रुपये तक
-> 2 फिल्म (सिर्फ पारिवारिक फिल्मे) हर महीने(छुट्टी के दिनों में)
-> शौपिंग माल जाना हर हफ्ते (अपने खर्चे पर)
एक जोड़ा जींस या टी-शर्ट का गिफ्ट किया जायेगा डिमांड के अनुसार, अगर वित्त की उपलब्धता के अनुसार और और दुकानदार के पास उपलब्धता के अनुसार भी.
नेट कटौती (मासिक) : घुमने का खर्चा और गैर पेशेवर कर शामिल होने पर 6 महीने के भीतर सूचित कर दिया जायेगा, पुष्टि के बाद (परमोशन : फुल टाइम गर्ल फ्रेंड)
कृपया ध्यान दे:
1. सिर्फ लडकिया ही आमंत्रित हैं.
2. वो जिन्हें लास्ट 2 महीने छोड़े हुए हुआ हैं वो आमंत्रित नहीं हैं.
3. एक्स-गर्ल ग्रेंड भी आमंत्रित हैं अगर वो ऊपर दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर ले तो.
और भी कुछ:
जो इस जॉब के योग्य नहीं हैं वो भी इसका लाभ उठा सकते हैं किसी अन्य का हवाला देकर. अपने दोस्तों या कॉलेज के दोस्तों का हवाला भी दे सकते हैं.
उन सभी को केंडल लाइट या ट्यूब लाइट डिनर कराया जायेगा जो अपना हवाला देंगे, साथ ही साथ उनको भी जो चुना नहीं जायेगा.
खोज,,,,,, , कभी समाप्त नहीं होती!!
इच्छुक उम्मीदवार अपना बायो-डाटा भेज सकते हैं. नीचे देखे:-
जरूरी चीजे:
नाम/फ्रेशर - अनुभव/उम्र
अटैचमेंट फोटो जरूर होनी चाहिए अटैचमेंट में.
नोट : सारे प्राथना पत्र रिजेक्ट कर दिए जायेंगे अगर उनमे फोटो नहीं होगी.
इस लतीफे को भेजने वाले हैं : गोल्डी राज
कृपया ध्यान दे ये सिर्फ एक लतीफा हैं और इसमें वास्तविकता नहीं हैं.
No comments:
Post a Comment