Sunday, 27 December 2009

जॉनी जॉनी, 'यस पापा'..



जॉनी जॉनी
यस पापा

प्राईवेट कंपनी
यस पापा
ऐनी मोटिवेशन

नो पापा
ऐनी टेंशन 

यस पापा
डू यू स्लीप वेल
नो पापा
ऑनसाइट अपोर्चुनिटी
नो पापा
बॉस की गलियाँ
यस पापा

सेलेरी इन्क्रीमेंट
हा हा हा :-)......

Saturday, 26 December 2009

यादे ताज़ा करो।


यादे ताज़ा करो।

चन्दा मामा दूर के,
पूए पकाये भूर के।
आप खाएं थाली मे,
मुन्ने को दे प्याली मे।

मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।

 






पोशम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुश
मदारी बाबा खुश।


झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
तुमको उठा ले जायेगी।



आज सोमवार है,
चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,
डाक्टर ने लगायी सुई,
चूहा बोला उईईईईई।












आलू-कचालू बेटा कहा गये थे,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।

तितली उडी, बस मे चढी।
सीट ना मिली,तो रोने लगी।।
driver बोला आजा मेरे पास,
तितली बोली " हट बदमाश "।

Tuesday, 22 December 2009

मेरे भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ भागो


एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था की अचानक एक
चूहा वहां आया और बोला
"मेरे भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"
चीते ने अक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा.

आगे एक हाथी अफीम पि रहा था, चूहा फिर बोला,
"हाथी मेरे भाई
छोड़ दो ये नशा , आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"
हाथी भी साथ दोड़ने लगा.

आगे शेर विस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वोही कहा.
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5- 6 थप्पड़ मारे.

हाथी बोला, "अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा हैं, क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"

शेर बोला, "यह कमीना पिछली बार भी ऐसे ही कोकीन पि कर आया था और मुझे 3 घंटे तक जंगल में घुमाया था!".  

Friday, 18 December 2009

बापू ने बोला हैं .....



बापू ने बोला हैं .....





'अगर कोई तुम्हारी सेलरी ना बढाये , तुम्हे प्रमोशन ना दे,
तुम काम करते रहो....
सिर्फ काम ही नहीं ज्यादा काम करो......
प्रमोशन की उम्मीद न करो.......
देखना, उसकी आत्मा एक दिन जरूर जागेगी.
और वो तुम्हारी सेलरी बढाएगा और प्रमोशन ज़रूर देगा'
और अगर फिर भी कोई सेलरी नहीं बढाये और प्रमोशन नहीं दे ,







तो उसके पास जाना, उसे एक गुलदस्ता देना....
और विनम्रता से कहना.......
 

आई एम रीजईनींग मामू



Thursday, 17 December 2009

दुनिया के 5 सबसे बड़े सच


दुनिया के 5 सबसे बड़े सच ....................
........ पहला सच ..............
१. आप अपने सारे दांतों को जुबान से नही छू सकते ..........
-
......... दूसरा सच .........
२. पहले सच को पढ़ने के बाद सारे बेवकूफ ऐसा करने की कोसिस करते है .............
-
-
-
.....तीसरा सच .........
३. पहला सच झूठ है ........
-
-
-
......चौथा सच .........
४. आप अब हंस रहे है क्योकि आप बेवकूफ बन गए है ............
-
-
-
.......... पांचवा सच ................
५. अब आप इस लतीफे को किसी और को दिखायेंगे या भेजेंगे क्योकि आप अकेले बेवकूफ नही बनना चाहते है .......... !!!!

Wednesday, 2 December 2009

गर्ल फ्रेंड की जॉब के लिए


आकस्मित जरूरत हैं लडकियों की, गर्ल फ्रेंड की जॉब के लिए

सभी प्राथना पत्र आमंत्रित हैं नीचे दिए गए पोस्ट के लिए. सेलेरी और इन्सेन्टिव नीचे निर्दिष्ट किये गए हैं.


पदनाम : जूनियर गर्ल फ्रेंड (प्रशिक्षण)


अनुभव : किसी के साथ अन्याय नहीं होगा (फ्रेशर बहुत ही उपयुक्त समझे जायेंगे)


अन्य आवश्यकता : उनके पास सड़क पे सौदेबाजी और लड़ने की कला होनी चाहिए.


उम्र सीमा : 18-26 (अगर कोई इस उम्र सीमा के अंतरगत नहीं आता हैं तो भी वो अप्लाई कर सकता हैं अगर वो सुन्दर हैं, विशेष विचार उनके लिए किया जाएगा)





भत्ते और प्रोत्साहन:
कुल सकल या ग्रास (मासिक):


->  2 उपहार 1000/- रूपए से ज्यादा के नहीं दिए जायेंगे (कोई गहने नहीं, कोई रोकड़ नहीं!)

->  मोटर बीके की सवारी वो भी सिर्फ 1 घंटे के लिए

->  नेशनल हाईवे की ट्रिप

->  5 ट्रिप संतोषी माता मंदिर की / जगदीश मंदिर की

->  3 दिन के नियमित अंतराल पर चोकोबार्स और कुल्फी

->  दैनिक प्रावधान समोसा/ब्रेड पकौड़ा/भेल पूरी 10/- रुपये तक

->  2 फिल्म (सिर्फ पारिवारिक फिल्मे) हर महीने(छुट्टी के दिनों में)

->  शौपिंग माल जाना हर हफ्ते (अपने खर्चे पर)


एक जोड़ा जींस या टी-शर्ट का गिफ्ट किया जायेगा डिमांड के अनुसार, अगर वित्त की उपलब्धता के अनुसार और और दुकानदार के पास उपलब्धता के अनुसार भी.

नेट कटौती (मासिक) : घुमने का खर्चा और गैर पेशेवर कर शामिल होने पर 6 महीने के भीतर सूचित कर दिया जायेगा, पुष्टि के बाद (परमोशन : फुल टाइम गर्ल फ्रेंड)




कृपया ध्यान दे:
1. सिर्फ लडकिया ही आमंत्रित हैं.

2. वो जिन्हें लास्ट 2 महीने छोड़े हुए हुआ हैं वो आमंत्रित नहीं हैं.

3. एक्स-गर्ल ग्रेंड भी आमंत्रित हैं अगर वो ऊपर दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर ले तो.



और भी कुछ:
जो इस जॉब के योग्य नहीं हैं वो भी इसका लाभ उठा सकते हैं किसी अन्य का हवाला देकर. अपने दोस्तों या कॉलेज के दोस्तों का हवाला भी दे सकते हैं.



उन सभी को केंडल लाइट या ट्यूब लाइट डिनर कराया जायेगा जो अपना हवाला देंगे, साथ ही साथ उनको भी जो चुना नहीं जायेगा.



खोज,,,,,, , कभी समाप्त नहीं होती!!



इच्छुक उम्मीदवार अपना बायो-डाटा भेज सकते हैं. नीचे देखे:-



जरूरी चीजे:
नाम/फ्रेशर - अनुभव/उम्र

अटैचमेंट फोटो जरूर होनी चाहिए अटैचमेंट में.
नोट : सारे प्राथना पत्र रिजेक्ट कर दिए जायेंगे अगर उनमे फोटो नहीं होगी.

इस लतीफे को भेजने वाले हैं : गोल्डी राज
कृपया ध्यान दे ये सिर्फ एक लतीफा हैं और इसमें वास्तविकता नहीं हैं.