Thursday, 17 September 2009

ओह जी पूछो मत

http://i.peperonity.com/c/D12BEB/232814/ssc3/home/028/knew/sardar.gif_320_320_256_9223372036854775000_0_1_0.gifआज तक को एक खबर मिली 100 सरदार अमृतसर स्टेशन पे मारे गए.
उनमे से सिर्फ एक ही सरदार जिन्दा बचा.
आज तक की तरफ से एक पत्रकार सरदार जी के पास गया, "सरदारजी ये सब कैसे हुआ?"
सरदार: "ओह जी पूछो मत.
सब कुछ सही था सब लोग प्लेटफोर्म पर खड़े गाडी की वेट कर रहे थे.
अचानक अनाउंसमेंट हुई की शताब्दी एक्सप्रेस 2 न. प्लेटफोर्म पर आ रही है.
जैसे ही सब ने सुना की गद्दी प्लेटफोर्म पर आ रही है, सब लोग अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर कूद गए.
और तभी गद्दी पटरी पर आ गयी.
"आज तक : " थेंक गोड. आप ने समझदारी दिखाई. आप पटरी पर नहीं कूदे."
सरदार : "ओए नहीं जी, मैं तो सुसाईड करने के लिए पटरी पर ही लेता था जैसे ही अनाउंसमेंट हुई मैं तो प्लेटफोर्म पर चढ़ गया."

No comments:

Post a Comment