Friday, 26 September 2008
Monday, 15 September 2008
कंप्यूटर गजल
कल जब मिले थे .................
तो दिल मे हुवा एक साऊंड
और आज मिले है तो कहते है
यौर फाइल नॉट फाउन्ड.
जो मुदत से होता आया है
ओः रीपीट कर दूँगा.
तू न मिले तो अपनी
जिंदगी clt+alt+delect कर दूँगा.
शायद मेरे प्यार को
टेस्ट करना भूल गए.
दिल से ऐसा कट किया
की पेस्ट करना भूल गए.
लाखो होंगे निगाहों मे.
कभी मुझे भी पिक करो.
मेरे प्यार के आइकन पे
कभी तो डबल क्लिक करो.
रोज सुबह करते है हम
प्यार से उनको गुड मोर्निंग .
ओः ऐसे घुर के देखते है.
जैसे हो एरर और ०५ वार्निंग ॥
ऐसा भी नही है की
आए डोंट लाइक यौर फेश .
पर दिल के स्टोरेज मे
नो मोर डिस्क स्पेस।
घर से जब तुम निकले
पहिन के रेशमी गावुन
जाने कितने दिलो का हो गया
सर्वर सट डाउन।
कंप्यूटर की ग़ज़ल
तो दिल मे हुवा एक साऊंड
और आज मिले है तो कहते है
यौर फाइल नॉट फाउन्ड.
जो मुदत से होता आया है
ओः रीपीट कर दूँगा.
तू न मिले तो अपनी
जिंदगी clt+alt+delect कर दूँगा.
शायद मेरे प्यार को
टेस्ट करना भूल गए.
दिल से ऐसा कट किया
की पेस्ट करना भूल गए.
लाखो होंगे निगाहों मे.
कभी मुझे भी पिक करो.
मेरे प्यार के आइकन पे
कभी तो डबल क्लिक करो.
रोज सुबह करते है हम
प्यार से उनको गुड मोर्निंग .
ओः ऐसे घुर के देखते है.
जैसे हो एरर और ०५ वार्निंग ॥
ऐसा भी नही है की
आए डोंट लाइक यौर फेश .
पर दिल के स्टोरेज मे
नो मोर डिस्क स्पेस।
घर से जब तुम निकले
पहिन के रेशमी गावुन
जाने कितने दिलो का हो गया
सर्वर सट डाउन।
कंप्यूटर की ग़ज़ल
Saturday, 13 September 2008
Wednesday, 10 September 2008
एक कहानी....सुनो
दोस्तों आज मेरे एक दोस्त ने बहुत ही अच्छी बात सिखाई वो भी एक कहानी के जरिये। वो कहानी मैं आपको सुनना चाहता हूँ शायद आपको भी इससे कुछ सिखने को मिले। ये कहानी मेरे दोस्त बिक्रम ने मुझे सुनाई जो कुछ इस प्रकार हैं:-
एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,
गुलाब ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,
जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और उसके खून से गुलाब लाल हो गया,
ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है पर तब तक चिडिया मर चुकी थी
इसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है ,
ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ,
ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे ,
बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो,
फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी
प्यार खुदा की ही बन्दगी है ,खुदा भी प्यार करने वालो के साथ रहता है
एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,
गुलाब ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,
जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और उसके खून से गुलाब लाल हो गया,
ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है पर तब तक चिडिया मर चुकी थी
इसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है ,
ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ,
ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे ,
बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो,
फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी
प्यार खुदा की ही बन्दगी है ,खुदा भी प्यार करने वालो के साथ रहता है
Wednesday, 3 September 2008
कृपया करके ये पहेली हल करे और मुझे भी बताये...
"A" की बीवी "B",
"A" की बीवी "B",
"B" की भाभी "C",
"C" की बेटी "V",
"V" का दादा "G"
"G" की बीवी "K",
"K" की बेटी "T",
तो बताओ 'A" और "T" का क्या रिश्ता हुआ?
अन्दर-अन्दर सब रस चूसै , बाहर से तन-मन-धन मूसै ।
जाहिर बातन में अति तेज , का सखि साजन नहिं अंगरेज ॥
दिन में एक,
रात में दो,
महीने में तीन,
साल में कोई नही...
बताइए क्या हैं वो?
अगर आपको जवाब पता हैं तो plz...मुझे ज़रूर बताये।
पवन.वेबमास्टर@जीमेल.कॉम
Subscribe to:
Posts (Atom)