Tuesday, 5 August 2008

गधे, तुझे कुछ नही आता,

बीवी : अजी सुनिए, मुझे किसी महँगी जगह ले के चलिए न जी….

पति : चलो, तैयार हो जाओ…


तो बताइए वो उसे कहाँ ले गया….
………
……..
…..
….

..
.
.
.
.

पेट्रोल पम्प!!!



बेटा : बापू जब शादी से हर आदमी तंग है तो फिर शादी करते ही क्यों है?

बापू : बेटा अकाल बादाम खाने से नही,
ठोकर खाने से आती है...


समुन्दर के किनारे
बेठे है..
कभी तो लहर
आएगी..
किस्मत बदले न
बदले...
.
.
.

कम से कम चप्पल तो
धुल जाएगी !!




पत्नी: मुझे वो भिखारी बिल्कुल पसंद नही जो कल आय था!

पति : क्यों??

पत्नी : मैंने उसके भीख मांगने पर उसे खाना दिया और उसने अगले दिन मुझे एक किताब उपहार में दी.

"खाना कैसे पकाए"!!



बच्चा अपने पिता से : पापा 5 + 5 कितने होते है?
पिता- उल्लू के पट्ठे,
गधे, तुझे कुछ नही आता,
जा अन्दर से कैलकुलेटर लेके आ..



संता बेटी की शादी के लिए 24 साल का लड़का देखने गया.
वहा से बीवी को फ़ोन किया
ओ गल सुन 24 दा कोई मुंडा नि मिल्या.12-12 दे 2 चलेंगे?

No comments:

Post a Comment