Thursday, 28 August 2008

मारे हुए जोक्स

http://writersgateway.files.wordpress.com/2007/05/man.gif

कहते है जोक्स पर किसी का कापीराइट नही होता। किसी ने कंही से मारे होते है किसी ने कंही से। आइए हम भी इस परम्परा का निर्वाह करते हुए कुछ मारे हुए जोक्स यहाँ परोसें। ( ये जोक्स मुझे अच्छे लगे, इसलिए यहाँ पेश कर रहा हूँ)



http://haggadahsrus.com/images/49-Shahn_Weeping-Man.gif
एक व्यक्ति बॉर मे बैठा रो रहा था, बारटेन्डर से रहा नही गया, उसने पूछा,
बॉरटेन्डर : अरे भई, क्यों रो रहे हो, अपना ड्रिंक इन्जॉय करो ना।
व्यक्ति : मै एक लड़की से प्यार करता था, उसको भुलाने के लिए ड्रिंक पी रहा हूँ, लेकिन उसका नाम याद नही आ रहा, इसलिए रो रहा हूँ।
http://www.hinduonnet.com/2006/09/27/images/2006092724810101.jpg

मुन्ना भाई: सर्किट ये बता अगर कोई बिना दाँत वाला कुत्ता काट ले तो क्या करने का?
सर्किट : बहुत सिंपल है भाई, बोले तो १४ इन्जेक्शन लगवाने का बिना सुई के।


http://www.indiavilas.com/kidscorner/images/SantaBanta.gif
संता सिंह एक जगह रेस्टोरेन्ट समझ कर घुस गया और टेबिल पर बैठते ही चिल्लाने लगा, एक लस्सी लाइयो, जल्दी से।
किसी ने फुसफुसाते हुए बताया: श्श्श………….. ये लाइब्रेरी है, धीरे बोलो।
संता सिंह ( फुसफुसाते हुए), अच्छा, एक लस्सी लाना, जल्दी से।



http://i169.photobucket.com/albums/u207/Jackie_1947/Doctor.gifhttp://members.aol.com/LinnyandMo/gr_Doctor.gif
लेडी डॉक्टर (राजेश से ) तुम रोज सुबह खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते रहते हो?
राजेश (लेडी डॉक्टर से) डॉक्टर साहिबा आपने ही तो बोर्ड पर लिख रखा है औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक।



http://sacem.homestead.com/boy_girl.GIF
लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो.
लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं.



http://www.cacazan.com/sarugabox/bose.gif
बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर .
बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.


http://www.remc11.k12.mi.us/marcell/docs/mid/librarian.gif
एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा : "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !


http://www1.moe.edu.sg/namnaadi/archives/2006/feb/fun/jokes/man_teacher_student.gif
एक आखिरी चुटकुला:
शिक्षक (विद्यार्थी से)- प्यार व इश्क में क्या फर्क है?
विद्यार्थी (शिक्षक से)- प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करते हैं और इश्क वो है जो मैं आपकी बेटी से करता हूं।

Friday, 22 August 2008

थप्पड़ की आवाज़

http://www.pebt.org/images/doctor.gifरोगी डॉक्टर से : आपने नर्स बहुत अच्छी राखी है, उसका हाथ लगते ही मैं ठीक हो गया.
डॉक्टर : जानता हु, थप्पड़ की आवाज़ मुझे भी सुनाई दी थी.




http://tbn0.google.com/images?q=tbn:QV9mv1NvBE5xwM:http://islamic-world.net/papers/pic/boy-girl.gifएक लड़का एक लड़की के साथ बैठा था.
दुसरे दिन दूसरी लड़की के साथ देखा गया.
तीसरे दिन कोई और लड़की थी.
चौथे दिन किसी नई लड़की के साथ था.
पाचवे दिन किसी और लड़की के साथ था.

इससे हमें क्या सीख मिलती हैं.........................
सीख ये मिलती हैं की : लड़कियां बदल जाती हैं, लड़के नहीं बदलते...



पत्नी : क्या कर रहे हो?
पति : मक्खिया मार रहा हु.
पत्नी : कितनी मारी?
पति : 3 मेल और 2 फिमेल.
पत्नी : कैसे मालूम?
पति : क्योंकि 3 दारू की बोतल से चिपकी थी और 2 फ़ोन से...

Monday, 18 August 2008

मुझे अच्छा नही लगा!!

स्कूल के पहले दिन (आगे खडे हुए)
अपने बिद्यार्थीयो को ,शिक्षक ने बात करते हुए कहा:
शिक्षक:तुम लोगो मे से जो अपने आपको मुर्ख समझते हो वो खडे हो जाओ।
सभी बैठे रहे पर एक रामु खडा हो गया।
ये देखकर शिक्षक ने रामुसे कहा।
शिक्षक:तुम अपने आपको मुर्ख समझते हो ?
रामु:नही नही सिर्फ आप ही को खडा देखकर मुझे अच्छा नही लगा
इसीलिए खडा हो गया।



एक औरत ने दुसरे औरत से कहा :मेरा बेटा बहुत अच्छा है,वो आदर्श बेटा है।
दुसरी औत:क्या वो सिग्रेट पिता है?
पहली: नही
दुसरी:जुवा खेलता है?
पहेली:नही
दुसरी:तो घर देर से आता है?
पहेली:नही
दुसरी:तो सचमुछमे अच्छा बेटा है।कितना साल का हुआ?
पहेली:
6 महीने का


Thursday, 14 August 2008

Wednesday, 6 August 2008

मुन्ना भाई और सर्किट के लतीफे


मुन्ना भाई : sarkit, बोले तो ये फोर्ड क्या है?

सर्किट : भाई, गाड़ी है.

मुन्ना भाई: तो फिर, यह ऑक्सफोर्ड क्या है?

सर्किट : बोले तो, सिंपल है भाई, ओक्स मने बैल, फोर्ड मने गाड़ी. ऑक्सफोर्ड बोले तो बैलगाडी.......




प्रोफ़ेसर
गाँधी जयंती के बारे में क्या जानते हो?
मुन्ना भाई
गाँधी बहुत जबरदस्त आदमी था, बाप.
माँ कसम, पर अपुन को यह नहीं मालूम के ये जयंती कौन है.



प्रिंसिपल
अगर कोई लड़का गर्ल्स हॉस्टल में गया तो फर्स्ट टाइम 100 रुपए का फाइन, सेकंड टाइम 200 रुपए फाइन और थर्ड टाइम 500 रुपये का फाइन लगेगा.
मुन्ना भाई मंथली पास का क्या लेगा मामू.




डॉक्टर : आपको मालूम है की सिगरेट एक तरह से धीमे ज़हर का काम करता है.

मुन्ना भाई : अरे मामू, अपुन को कौन सा जल्दी हैं ऊपर जाने की.

Tuesday, 5 August 2008

गधे, तुझे कुछ नही आता,

बीवी : अजी सुनिए, मुझे किसी महँगी जगह ले के चलिए न जी….

पति : चलो, तैयार हो जाओ…


तो बताइए वो उसे कहाँ ले गया….
………
……..
…..
….

..
.
.
.
.

पेट्रोल पम्प!!!



बेटा : बापू जब शादी से हर आदमी तंग है तो फिर शादी करते ही क्यों है?

बापू : बेटा अकाल बादाम खाने से नही,
ठोकर खाने से आती है...


समुन्दर के किनारे
बेठे है..
कभी तो लहर
आएगी..
किस्मत बदले न
बदले...
.
.
.

कम से कम चप्पल तो
धुल जाएगी !!




पत्नी: मुझे वो भिखारी बिल्कुल पसंद नही जो कल आय था!

पति : क्यों??

पत्नी : मैंने उसके भीख मांगने पर उसे खाना दिया और उसने अगले दिन मुझे एक किताब उपहार में दी.

"खाना कैसे पकाए"!!



बच्चा अपने पिता से : पापा 5 + 5 कितने होते है?
पिता- उल्लू के पट्ठे,
गधे, तुझे कुछ नही आता,
जा अन्दर से कैलकुलेटर लेके आ..



संता बेटी की शादी के लिए 24 साल का लड़का देखने गया.
वहा से बीवी को फ़ोन किया
ओ गल सुन 24 दा कोई मुंडा नि मिल्या.12-12 दे 2 चलेंगे?