Saturday, 3 May 2008

े--------------- मजेदार लतीफेे-------------------

Glitter Photos

(1)
भीखारी: साहब 1 रूपया दे दो.

साहब: कल आना. beggar.gif

भीखारी: साला इस कल-कल के चक्कर में इस कालोनी में मेरे लाखों रुपये फसें हुए हैं.

(2)

लेडी डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े हो कर औरतों को क्यों घूरते हो?

lady-doctor.jpg

संता: जी, आप ही ने बाहर लिखा है: औरतों को देखने का समय 9am-11am .

(3)


एक लड़की अपनी बॉय फ्रेंड के साथ नई गाड़ी में लॉन्ग ड्राइव पर जा रही थी अचानक रास्ते में लड़की कहने लगी…..“सुनो ! क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो?”


dv.jpg

क्यों नही.. लड़के ने बड़े फक्र से गार्डन हिलाई

और फिर लड़की ने आहिस्ता से कहा, “तो फिर दूसरे हाथ से अपनी नाक साफ करलो

(4)

एक आदमी साधू से बोला,

मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, कोई उपाय बतायिएँ साधू जी

sadhu.jpg

और फिर साधू घुस्से मे बोले,

अबे साले उपाय होता तो में साधू क्यों बनता..

(5)


लालू अपने पी.ऐ. से: इतने खिलाड़ी क्यों फुटबाल को लात मार रहे है?

Football

पी.ऐ.: गोल कर ने के लिए.

लालू: सुसरा, बाल तो पहले से ही गोल है और कितना गोल करेंगे!







इन चुटकिलो को अंग्रेजी में यहाँ से पड़े
डब्लू डब्लू डब्लू ू डाट जोक्स दुनिया डाट काम
ये सारे चुट्किले www.jokesduniya.com से लिए गए हैं




See it

1 comment:

  1. मजेदार था भाई और डालो भाई ताकि और हँसू

    ReplyDelete