Wednesday, 28 May 2008

जेल मे

http://www.travelersdigest.com/pictures/jail.gifजेल मे एक कैदी ने दूसरे कैदी से पूछा, "तुमसे कोई मिलने क्यों नहीं आता?
तुम्हारा कोई रिश्तेदार नहीं है?"

दूसरे कैदी ने जवाब मे कहा, " बहुत हैं पर सारे इसी जेल में हैं."



http://www.outpost-daria.com/makeovers/misc/jl_fashionclub1980.gif1980 के दशक में लड़की- माँ मैं जीन्स पहनूंगी...
मां- नहीं बेटी, लोग क्या कहेंगे?

http://www.star-icons.com/img/icon/1980.gif 2007 के दशक में लड़की- मां मैं मिनी स्कर्ट पहनूंगी...
मां- पहन ले बेटी... कुछ तो पहन ले!!!




Wednesday, 21 May 2008

----::::एक दुखी बेसहारा आशिक:::::---

http://www.bewhimsical.com/Sassafras%20Lane%20Graphics/puffin%20lover.gif
----::::एक दुखी बेसहारा आशिक:::::---

दो पल की भी खुशी न मिली तो क्या हुआ
उमर भर गम के सहारे जी लेंगे..

क्या हुआ जो हमारी girlfriend नही,
हम आपकी girlfriend के सहारे जीलेंगे.


--::अर्ज़ क्या है:::--

बहार आने से पहले फिजा आ गई,
की बहार आने से पहले फिजा आ गई,
और फूल खिलने से पहले...
उन्हें बकरी खा गई..!


---:::अर्ज़ किया हैं:::---

हम भी आपके लिए ताजमहल बनायेंगे..
गौर कीजिये,
हम भी आपके लिए ताजमहल बनायेंगे..
1 कप ख़ुद और 1 कप आपको पिलायेंगे!
वाह ताज!

See it

Wednesday, 14 May 2008

लड़का लड़की



लड़का : चलो चलो किसी किसी वीरान वीरान जगह जगह चलते हैं!

लड़की : तुम ऐसी वैसी हरकत तो नही करोगे?

लड़का : बिल्कुलनही!

लड़की : तो फिर रहने दो क्या फ़ायदा

******





See it

Monday, 12 May 2008

भारत का सबसे बडा Confusion का दिन कौन सा होगा?

पति: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बडा फायदा हुआ है.

पत्नी: वह क्या?

पति: मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते-जी ही मिल गई!


See it
भारत का सबसे बडा Confusion का दिन कौन सा होगा?

सोचो..

सोचो..

नही मालूम!

जिस दिन रक्षा बन्धन और Friendship Day एक साथ पड़ेगा!





See it

Saturday, 3 May 2008

े--------------- मजेदार लतीफेे-------------------

Glitter Photos

(1)
भीखारी: साहब 1 रूपया दे दो.

साहब: कल आना. beggar.gif

भीखारी: साला इस कल-कल के चक्कर में इस कालोनी में मेरे लाखों रुपये फसें हुए हैं.

(2)

लेडी डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े हो कर औरतों को क्यों घूरते हो?

lady-doctor.jpg

संता: जी, आप ही ने बाहर लिखा है: औरतों को देखने का समय 9am-11am .

(3)


एक लड़की अपनी बॉय फ्रेंड के साथ नई गाड़ी में लॉन्ग ड्राइव पर जा रही थी अचानक रास्ते में लड़की कहने लगी…..“सुनो ! क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो?”


dv.jpg

क्यों नही.. लड़के ने बड़े फक्र से गार्डन हिलाई

और फिर लड़की ने आहिस्ता से कहा, “तो फिर दूसरे हाथ से अपनी नाक साफ करलो

(4)

एक आदमी साधू से बोला,

मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, कोई उपाय बतायिएँ साधू जी

sadhu.jpg

और फिर साधू घुस्से मे बोले,

अबे साले उपाय होता तो में साधू क्यों बनता..

(5)


लालू अपने पी.ऐ. से: इतने खिलाड़ी क्यों फुटबाल को लात मार रहे है?

Football

पी.ऐ.: गोल कर ने के लिए.

लालू: सुसरा, बाल तो पहले से ही गोल है और कितना गोल करेंगे!







इन चुटकिलो को अंग्रेजी में यहाँ से पड़े
डब्लू डब्लू डब्लू ू डाट जोक्स दुनिया डाट काम
ये सारे चुट्किले www.jokesduniya.com से लिए गए हैं




See it