जेल मे एक कैदी ने दूसरे कैदी से पूछा, "तुमसे कोई मिलने क्यों नहीं आता?
तुम्हारा कोई रिश्तेदार नहीं है?"
दूसरे कैदी ने जवाब मे कहा, " बहुत हैं पर सारे इसी जेल में हैं."
1980 के दशक में लड़की- माँ मैं जीन्स पहनूंगी...
मां- नहीं बेटी, लोग क्या कहेंगे?
2007 के दशक में लड़की- मां मैं मिनी स्कर्ट पहनूंगी...
मां- पहन ले बेटी... कुछ तो पहन ले!!!
Wednesday, 28 May 2008
Wednesday, 21 May 2008
----::::एक दुखी बेसहारा आशिक:::::---
----::::एक दुखी बेसहारा आशिक:::::---
दो पल की भी खुशी न मिली तो क्या हुआ
उमर भर गम के सहारे जी लेंगे..
क्या हुआ जो हमारी girlfriend नही,
हम आपकी girlfriend के सहारे जीलेंगे.
--::अर्ज़ क्या है:::--
बहार आने से पहले फिजा आ गई,
की बहार आने से पहले फिजा आ गई,
और फूल खिलने से पहले...
उन्हें बकरी खा गई..!
---:::अर्ज़ किया हैं:::---
हम भी आपके लिए ताजमहल बनायेंगे..
गौर कीजिये,
हम भी आपके लिए ताजमहल बनायेंगे..
1 कप ख़ुद और 1 कप आपको पिलायेंगे!
वाह ताज!
Wednesday, 14 May 2008
लड़का लड़की
Monday, 12 May 2008
भारत का सबसे बडा Confusion का दिन कौन सा होगा?
Saturday, 3 May 2008
े--------------- मजेदार लतीफेे-------------------
(1)
भीखारी: साहब 1 रूपया दे दो.
साहब: कल आना.
भीखारी: साला इस कल-कल के चक्कर में इस कालोनी में मेरे लाखों रुपये फसें हुए हैं.
लेडी डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े हो कर औरतों को क्यों घूरते हो?
संता: जी, आप ही ने बाहर लिखा है: औरतों को देखने का समय 9am-11am .
(3)
एक लड़की अपनी बॉय फ्रेंड के साथ नई गाड़ी में लॉन्ग ड्राइव पर जा रही थी अचानक रास्ते में लड़की कहने लगी…..“सुनो ! क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो?”
और फिर लड़की ने आहिस्ता से कहा, “तो फिर दूसरे हाथ से अपनी नाक साफ करलो”
(4)
एक आदमी साधू से बोला,
मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, कोई उपाय बतायिएँ न साधू जी …
और फिर साधू घुस्से मे बोले,
अबे साले उपाय होता तो में साधू क्यों बनता..
लालू अपने पी.ऐ. से: इतने खिलाड़ी क्यों फुटबाल को लात मार रहे है?
पी.ऐ.: गोल कर ने के लिए.
लालू: सुसरा, बाल तो पहले से ही गोल है और कितना गोल करेंगे!
इन चुटकिलो को अंग्रेजी में यहाँ से पड़े डब्लू डब्लू डब्लू ू डाट जोक्स दुनिया डाट काम
ये सारे चुट्किले www.jokesduniya.com से लिए गए हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)