Tuesday, 25 December 2007

सुबह जब आख खुलती हैं,

सुबह जब आख खुलती हैं,
तो लबो पे तेरा नाम होता हैं,
जब नीगोडी रात आती हैं,
तो पास में जाम होता हैं !

काश पंख होते मेरे तो में उडकर पास आपके चला आता,
कितने बेताब हैं आपके लिए, हाले दिल सुना आता !
हर पल एक अगन सी होती हैं तेरे प्यार की,
त्म्हे दिखा आता...........................................

1 comment: