Saturday, 29 December 2007

भारत माता की जय

See it
भारत माता की जय

*********.--,_
********['****'\.
*********\*******`''|
*********|*********,]
**********`._******].
************|*****\
**********_/*******-'\
*********,'**********,'
*******_/'**********\*********************,....__
**|--''**************'-;_********|\*****/******.,'
***\**********************`--.__,'_*'----*****,-'
***`\******** ******* '15th August’********\`-'\__****,|
,--;/ ********************************************* /
\__****** [*******'|****/**/*
**./**_-,*********************************_|***
**\__/*/************************,/********"
*******|**********************_/
*******|********************,/
*******\*******************/
********|**************/.-'
*********\***********_/
**********|*********/
***********|********|
******.****|********|
******;*****\*******/
******'******|*****|
*************\****_|
**************\_,/

Friday, 28 December 2007

NAVKAR MANTRA

णमो अरिहन्ताणम्
णमो सिध्धाणम्
णमो आइरियाणम्
णमो उवझ्झायणम्
णमो लोये सव्वसाहुणम्
ऎसो पन्च णमोकारो
सव्वपावप्पणासणो
मन्गलाणम्चा सव्वेसिम्
पढमम हवई म॑गलम्

Tuesday, 25 December 2007

cristmas



iXplore The World
-- tucmuc.blogspot.com --

Aap sabhi ko many cristmas



iXplore The World
-- tucmuc.blogspot.com --

सुबह जब आख खुलती हैं,

सुबह जब आख खुलती हैं,
तो लबो पे तेरा नाम होता हैं,
जब नीगोडी रात आती हैं,
तो पास में जाम होता हैं !

काश पंख होते मेरे तो में उडकर पास आपके चला आता,
कितने बेताब हैं आपके लिए, हाले दिल सुना आता !
हर पल एक अगन सी होती हैं तेरे प्यार की,
त्म्हे दिखा आता...........................................

Thursday, 20 December 2007

दर्द भरे शेर

तेरे चेहरे की चमक सदा बनी रहे,
हसीं इन लबों पे सदा सजी रहे,
दूर रखे खुदा सारे गमो से तुझे,
खुशी तेरे दामन में सदा बनी बनी.

सिने में लगी आग को दबा लेंगे,
दिल में उस बात को छुपा लेंगे.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
हैं, मेरी दोस्ती में इतना दम की, अपनी,
आखों के आसूं तेरी आखों से गिरा सकता हूँ.

बेवफा जब भी तेरी याद आती हैं,
टूटे दिल से आह निकल जाती हैं,
इस पर तुने मरहम तो लगाया नही था,
फ़िर क्यों तेरी याद इसे आ जाती हैं.

तुम अपने मादक नयनो से मुझे यूं इशारा न करो,
क्योंकि तेरे मादक नयनो को देखकर मेरा मन भी बहक जाता हैं.

कसम खाने के बाद, अक्सर वह हमे भूल जाते हैं,
तभी तो हम उन्हें बेवफा कहते हैं.

मुक्कदर का गरीब, दिल का आमिर था
मिलकर बिछड़ना मेरा नसीब था,
चाह कर भी कुछ कर न सके हम,
घर जलता रहा और समुन्दर करीब था.

Friday, 14 December 2007

मेरी आँखों में ने चमक दे दी तुमने

मेरी आँखों में ने चमक दे दी तुमने
थोडी नही बहुत सी खुशी दे दी तुमने
अंजुरी भर हसी दे दी तुमने
कुछ मीठे सपने भी सौपे है तुमने
और मैं क्या चाहूंगी इसके सिवा
की जब तक है सितारे जवान
दिल मैं उतर आओ एक गीत बनके
जब चलो तुम मंजिल की तरफ़
मंजिल खुद जाए सामने चल के
सूरज जब छोड ये धरती सदा के लिए
चाँद भी हो जब रुखसत सदा के लिए
तब तक तुम रहो धरती पर
मेरे आकाश बनके


user posted image

मेरी हर सास लेती हैं नाम तुमहारा

user posted image

Friday, 30 November 2007

प्यार भरे शेर


दिल की धड़कन मे कोई बात होती हैं
हर उदासी मे कोई न कोई बात होती
हैं आप को पता हो न हो
आपकी खुशी के पीछे हमारी दुआ साथ होती हैं



वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया मे हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?


मांगी थी दुआ आशियाने की,
चल पड़ी आन्धिया ज़माने की,
मेरे गम कोई न समझ सका,
क्योंकी मेरी आदत थी मुस्कुराने की

बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो,
मंजिल को पानी की कसक रहने दो,
आप चाहे रहो नज़रों से दूर,
पर मेरी आंखों में अपनी एक झलक रहने दो.

ख़ुद को ख़ुद की ख़बर न लगे
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे
आप को देखा है बस उस नज़र से
जिस नज़र से आप को नज़र न लग

मुस्किलो से आपकी मुलाकात न हो,
उदास बैठो कभी ऐसी बात न हो,
दुआ है के महेफिलो से सजे
ज़िंदगी आपकी... बस इस दोस्त को
याद कर लेना जब कोई साथ न हो.

खुदा भी नजाने कैसे कैसे रिश्ते
बना देता है,
जिनें को हम कभी जानते भी नही थे,
उनको जान से भी प्यारा बना देता है.

अपने पड़ोसी को कैसे सताया जाए








Thursday, 29 November 2007

क्या आप काम करने के इच्छुक हैं?

क्या आप काम करने के इच्छुक हैं?

Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
और
कल
?
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
और कल के बाद
?
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
और अगले हफ्ते
?
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket

और अगले महीने
?
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket
मैं भी काम करने का इच्छुक नही हूँ
!!
तो party हो जाए
:

Yeah ..... Dhin Chick Dhin Chik,, Dhin Chick Dhin

Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket


बचपन कि सीख

Photo Sharing and Video Hosting at Photobucket

औरतो को कैसे आकर्षित करे

To
IMPRESS a WOMAN

1.gif image by pawanapex
Compliment her
Respect her
Honor her,
Cuddle her,
2.gif image by pawanapex
Caress her,
Love her,
3.gif image by pawanapex
C omfort her,
Protect her,



4.gif image by pawanapex
Hold her,
Spend money on her,
W ine and dine her,
Buy things for her,
5.gif image by pawanapex
Listen to her,

Care for her,
S tand by her,
S upport her,
6.gif image by pawanapex
Hold her,

G o to the ends of the Earth for her.
7.gif image by pawanapex

- How to IMPRESS a MAN -
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
\
JUST SMILE ONCE AND HE'S YOURS
8.jpg image by pawanapex