Hindi Latife - हिंदी लतीफे
Wednesday, 27 April 2011
ज़रूरी नही की हर नेपाली चौकीदार हो?
नेपाली को रात 2 बजे फोन आया :
आप सो तो नही रहे थे?
नेपाली गुस्से में बोला :
कमीनो, ज़रूरी नही की हर नेपाली चौकीदार हो?
कुछ मोमोस वाले भी होते हैं!
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Tuesday, 19 April 2011
मैंने रस्सी से लटकाया था..
एक पठान दुसरे पठान से : ओये यारा तुने जिस औरत को बचाया था न डूबने से.
दूसरा पठान : हाँ बचाया था क्यों क्या हुआ ?
पहला पठान : ओये वो फ़ासी से लटक के मर गयी.....
दूसरा पठान : ओये ये क्या बोल रहा हैं?
उसे तो सूखने के लिए मैंने रस्सी से लटकाया था..
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Monday, 18 April 2011
पी के आया हैं?
मनोज एक दफा शराब पी कर घर लौटा,
मनोज पिताजी से बचन के लिए बड़ी सी बुक लेकर पढने लगा.
मनोज के पिताजी - पी के आया हैं?
मनोज - नहीं तो.
मनोज के पिताजी - फिर सूटकेस खोल के क्या बक-बक कर रहा हैं.
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Wednesday, 13 April 2011
कोई सोने की चीज़ दो...
शादी की रात संता अपनी बीवी के
लिए गुलाब का फूल ले कर आया
बीवी : मुझे ये नहीं चाहिए,
कोई सोने की चीज़ दो
संता : ये लो तकिया और सो जाओ.
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Monday, 11 April 2011
मेरा बेटा मेरी कही हर बात मानता है ....
गोलू - मेरा बेटा मेरी कही हर बात मानता है
मोलू - अरे वह , तुमने ये कैसे कर दिया ?
गोलू - मैंने उसे कह रखा है जो जी में आये करो
अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)