Wednesday, 30 March 2011

पुरुष का मतलब क्या है?

पति : "नारी" का मतलब क्या है?
पत्नी : नारी का मतलब है शक्ति.


पत्नी : तो फिर पुरुष का मतलब क्या है?
पति : 'सहन शक्ति'.

अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

Friday, 11 March 2011

पंजाब को अमेरिका की कैपिटल बना दो!!!

एक छोटा बच्चा : भगवन प्लीज पंजाब को अमेरिका की कैपिटल बना दो!!!


भगवान् : अरे क्या हुआ बेटा ऐसा क्यों चाहते हो तुम?



छोटा बच्चा : क्योंकि मैं एक्जाम में लिख आया की 
पंजाब अमेरिका की कैपिटल हैं.



अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

आप जिससे संपर्क करना चाहते हो, वो अभी व्यस्त हैं.

पत्नी पति को मार रही थी

पडोसी - क्यों मार रही हो

पत्नी - इनको कॉल किया तो १ लड़की बोली

आप जिससे संपर्क करना चाहते हो,

वो अभी व्यस्त हैं.


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

Monday, 7 March 2011

कन्फुज हो जाओगे की...

बच्चा दबंग देख कर आया

स्कूल में सर : बेटा तुम्हारे सरे उत्तर गलत हैं मार्क्स दे तो कैसे?

बच्चा : कमाल करते हो मास्टर जी.
मार्क्स ही तो मांग रहे हैं,
चुप चाप दे दो वरना थप्पड़ मार कर भी ले सकते हैं.

सर: बदतमीज़

बच्चा: बदतमीज़ से याद आया,
आप के पापा कैसे हैं?

सर: निकल जा मेरी क्लास से,

बच्चा: चुप चाप से मार्क्स दे दो
वरना उत्तर शीट में इतने छेद करेंगे
की कन्फुज हो जाओगे की मार्क्स कहाँ दे और जीरो कहाँ दे!



अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

Wednesday, 2 March 2011

हे प्रिये आई लव यू


एक आशिक ने अपनी प्रेमिका से कहा 
हे प्रिये "आई लव यू"


फिर क्या प्रेमिका ने फ़रमाया 
और फिर एक शेर सुनाया :-

तुम क्या प्यार जताओगे
अजी छोडिये तुम क्या प्यार जताओगे
हम कह रहे हैं तुम क्या प्यार जताओगे
निकली अगर चप्पल तो भागते नजर आओगे


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS

Tuesday, 1 March 2011

एक बेहद खुबसूरत लड़की की तलाश है

लड़का - मुझे एक बेहद खुबसूरत लड़की की तलाश है.



लड़की - लो मै आ गयी.




लड़का - ठीक किया अब उसे खोजने में मेरी मदद करो.



भेजने वाले : नाम नहीं बताना चाहते हैं


अब पंजीकृत करे इनके द्वारा :

RSSEmailTwitterFacebookSMS